सुनीता बेबी: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी के ठुमके न केवल जवानों के दिलों पर राज करते हैं बल्कि बुजुर्गों के दिलों पर भी जादू कर देते हैं. अपनी नशीली एक्टिंग से और बेहतरीन डांस स्टेप से सुनीता बेबी का ठुमका नाम के यूट्यूब चैनल पर सुनीता बेबी जोरदार ठुमका मार रही है.
इस वीडियो में सुनीता बेबी बिजली गिरा देने वाला डांस कर हरे सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही है. वैसे तो सुनीता बेबी अब आज के दौर में एक ऐसी डांसर बन चुकी हैं जितना क्रेज एक समय में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के लिए होता था. आज सपना चौधरी जैसा क्रेज़ी हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी के लिए हो रहा है.
यहां तक की सुनीता बेबी के चाहने वाले इतने हैं कि उनकी हर एक अदा को लोग काफी पसंद करते हैं. हर बार वह ऐसे ऐसे स्टेप लेकर आती हैं कि लोग खुद भी नाचने पर मजबूर हो जाते हैं. फिलहाल इस डांस को देखिए यह काफी पुराना वीडियो नहीं बल्कि हाल ही में अपलोड किया गया वीडियो है जिसको लोग खूब प्यार दे रहे हैं. इस वीडियो को सुनीता बेबी का ठुमका नाम के एक यूट्यूब चैनल पर आप आसानी से देख सकते हैं.