।: सुनीता बेबी का डांस आज के टाइम में न केवल हरियाणा में फेमस है बल्कि पूरे भारत में सुनीता बेबी के जलवे के लोग दीवाने है. हर एक सुनीता बेबी के ठुमके पर इस कदर फिदा हो जाता है कि आप हर एक वीडियो पर व्यू देख सकते है.
फिलहाल अब एक ऐसा एनर्जी से भरा हुआ वीडियो सुनीता बेबी का निकलकर सामने आया है जिसमें बेबी काफी नॉटी डांस करती दिख रही है. हर कोई उनके ठुमको को देख फिदा हो रहा है.
हरा सूट पहने सुनीता बेबी हाथों में चूड़ी और पैरों में पायल पहनकर एकदम हॉट अदाओं वाला डांस करती दिख रही है. हर कोई सुनीता बेबी के इस डांस की तारीफ करता और चर्चा करता दिख रहा है.
वैसे तो कई हरियाणवी डांसर मौजूद है जो अपने डांस के जरिए लोगों के दिलों पर छा जाती हैं और बिजलियां गिरा देती हैं. लेकिन जो बात बेबी के ठुमके और उनके डांस के गाने को धमक में होती है वो और किसी में कहा. सुनीता बेबी के गाने सुनाई देते है लोग खुद ब खुद नाचने तक पर मजबूर हो जाते है. बेबी के ठुमके और उनके डांस वाली अदा के साथ उनके एक्सप्रेशन अगर कोई देख लें तो सब उनके बहुत बड़े फैन बन जाते है.