Sunita Baby : हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी एक ऐसी डांसर है जिनके डांस के लोग काफी दीवाने है. हर कोई चाहे नौजवान हो या फिर बुजुर्ग सुनीता बेबी की हर कोई तारीफ करता है. उनके डांस में वह मस्तियां होती है कि लोग उन्हें देखकर दीवाने से हो जाते हैं.
एक बार फिर से दीवाना कर देना वाला डांस, हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में सुनीता बेबी ने पिंक कलर का सूट पहन रखा है. जिसमें वो जोरदार ठुमके मार रही है.
वीडियो में बेबी ने हरियाणा के गाने सूट तेरा पतला दिखा बदन गाने पर जमकर डांस किया. जोरदार लटके झटके के साथ ऐसे जबरदस्त ठुमके सुनीता बेबी ने मारे हैं कि हर कोई उनकी बस तारीफ़ी करता रह गया.
आज के समय में सुनीता बेबी के फैंस यह कहते दिख रहे हैं कि सुनीता बेबी अब सपना चौधरी से भी आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. अगर आपने अभी तक सुनीता बेबी का यह हरियाणवी डांस नहीं देखा तो पिंक सूट वाला डांस जरूर देखें. इस वीडियो को यूट्यूब चैनल जिसका नाम डीजे धमाका है उसपर डाला गया है. इसपर वीडियो जमकर वायरल हुई है, लोग इसको लगातार देख रहे है.