Subhadra Yojana
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक लाभ देने के लिए ओडिशा सरकार के द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसे Subhadra Yojana कहते हैं इस योजना में महिलाओं को 10,000 रूपए हर वर्ष दिए जाएंगे ,यह रुपए उन्हें दो किस्तों में दिए जाएंगे।
Subhadra Yojana का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है जिससे वे किसी के ऊपर निर्भर न रहे ,यह योजना 17 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन लांच की गई थी ,यह महिलाओं के लिए आर्थिक लाभ प्रदान करने वाली योजना है।

Subhadra Yojana से महिलाओं को क्या मिलेगा लाभ
Subhadra Yojana से महिलाओं को ओडिशा सरकार की तरफ से ₹10000 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे, यह योजना 5 सालों के लिए शुरू की गई है जिसमें राज्य सरकार ने 55,850 करोड रुपए का बजट दिया है. इस योजना के अंतर्गत 21 से 60 साल तक की महिला भी आवेदन कर सकती हैं। यह महिलाओं के लिए आर्थिक लाभ प्रदान करने वाली योजना है जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके।
किन महिलाओं को मिलेगा इसका लाभ
वह महिला जो उड़ीसा की मूल निवासी हो वही इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकती है ,और उसकी पारिवारिक आय ढाई लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए महिला का नाम राशन कार्ड में होना चाहिए।
किन महिलाओं को नहीं मिलेगा इसका लाभ
वे महिलाएं जो उड़ीसा के निवासी नहीं है उनको इसका लाभ नहीं मिलेगा। वह महिलाएं जो 60 वर्ष से अधिक की है उनको इसका लाभ नहीं मिलेगा। वह महिलाएं जिन्हें किसी अन्य योजना के तहत पेंशन मिल रही हो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
आवश्यक डॉक्यूमेंट
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड ,आपका एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ,बैंक अकॉउंट नंबर ,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी उपलब्ध होना चाहिए।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
इस योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं-
ऑफलाइन आवेदन
ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए आप किसी भी नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या ब्लॉक कार्यालय या सामान्य सेवा केंद्र पर जाकर इसका फॉर्म लेकर और फिर उसे भर करके आप आवेदन कर सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवदेन करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट subhadra.odisha.gov.in पर जाना होगा, इसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा ,फिर आपको वहां पर दी गई जानकारी जैसे कि आपका नाम, आपका फोन नंबर ,आपका ईमेल आईडी और अपना एड्रेस सभी जानकारियां आपको फिल करनी होगी।
अब इसके बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करके आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा इस तरह से आपका आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।