Stomach Bloating: दुनियां भर में ऐसे कई लोग हैं जो इस दिक्कत से परेशान रहे हैं. वह दिक्कत यह है कि अक्सर आप अपना मनपसंद खाना खाकर पेट को फूलने के आसार दे देते हैं. जी हां दोस्तों यह कोई बीमारी नहीं बल्कि एक ऐसी समस्या है. जो अमूमन हर किसी को होने ही लगती है. आमतौर पर हर किसी का खाना खा कर पेट फूल जाता है. इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. कुछ ऐसे नुस्खे जिसे अपनाकर आप पेट होने वाली समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. अगर आप यह सभी घरेलू नुस्खे अपनाएंगे तो आपकी यह समस्या झटपट दूर हो जाएगी.
दही
अगर आप भी पेट फूलने की समस्या से परेशान है. तो हमेशा याद रखें कि खाना खाने के साथ-साथ दही भी जरूर लें. दही एक प्रोबायोटिक्स है. जो कि आपके पेट में मौजूद बैक्टीरिया को गलाने और खत्म करने का काम करता है. आप दही में नमक मिलाकर भी खा सकते हैं और सादा दही भी ले सकते हैं.
नींबू
खाना खाने के बाद आप नींबू पानी भी ले सकते हैं. इसके सेवल से आपके पेट में हो रही सारी गड़बड़ दूर हो जाएगी. साथ ही साथ अगर आपको कब्ज की या फिर पेट खराब होने जैसी बीमारी है. तो यह भी इसकी शिकायत दूर करेगा.
सौंफ
सौंफ में वह तत्व मौजूद होते हैं. जो पेट फूलने बड़ी समस्या को दूर करते हैं. ऐसे में आप खाना खाकर सौंफ का सेवन जरूर करें. यह न केवल आपके पेट फूलने वाली समस्या को खत्म करेगा. बल्कि गैस वाली समस्या भी दूर हो जाएगी.
केला
अगर आप केला नियमित रूप से सेवन करेंगे तो आपको गैस होने की समस्या साथ ही साथ पेट फूलने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा, क्योंकि केले में वह तत्व और साथ ही साथ वो फाइबर मौजूद होते हैं. जो आपके पेट की सभी समस्याओं को दूर करते हैं.