Business Idea Of Paper Straw Manufacturing:
अगर आप एक बिजनेस शुरू करने के बारें में सोच रहे है और अभी भी ये Decide नही कर पाए है कि कौनसा बिजनेस सही रहेगा, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको एक ऐसे Business बिजनेस के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिससे कि आपकी काफी अच्छी कमाई होना तय है. दरअसल, आज हम आपको बताने के लिए जा रहे है, Paper Straw पेपर स्ट्राॅ के बिजनेस के बारें में. पेपर स्ट्राॅ का ये Business बिजनेस एक ऐसा बिजनेस में है जिसमें कि आप अच्छी कमाई कमा सकते है. वहीं अगर आप इसे बड़े स्तर पर करना चाहते है तो आप सरकारी मदद के जरिए से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. तो आइए जान लेते है कि आप कैसे इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते है
अब जैसा कि आप सभी लोग जानते है, कि Plastic प्लास्टिक पर तो सरकार की तरफ से अब बैन लग चुका है. तो ऐसे में पेपर स्ट्राॅ का ही इस्तेमाल लोग होटल, रेस्टरां या बाकी जगहों पर करते है. जिसमें कि इस बिजनेस की डिमांड भी काफी सही है. तो ऐसे में प्लास्टिक स्ट्राॅ की जगहों पर पेपर स्ट्राॅ का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है. अब अगर आप इस बिजनेस को करने के बारें में सोचते है, तो आपको बतादें, कि आपको सबसे पहले सरकारी रजिस्ट्रेशन इस बिजनेस के लिए चाहिए होगा. इसके साथ ही में बिजनेस के लिए GST जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जरूरत भी आपको पड़ने वाली है. इसके बाद में आपको राज्य प्रदुषण नियंत्रण से भी इसके लिए सर्टिफिकेट लेने की जरूरत है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस बिजनेस को अगर शुरू किया जाए तो आपको तकरीबन 19.44 लाख रूपये तक की जरूरत इस बिजनेस में पड़ने वाली है. जिसमें कि आप कुछ हद तक अपनी जेब से लगाकर के बाकी का पैसा सरकारी लोन ले सकते है. जिसके लिए पीएम मुद्रा योजना जैसी कई योजनांए मौजुद है.
कहां होता है इनका इस्तेमाल
आपको बतादें, कि पेपर स्ट्राॅ का इस्तेमाल ज्यादातर होटल, रेस्टरां, नारियल पानी, जूस की दुकानों पर अन्य पेय पदार्थों के लिए किया जाता है. ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर देते है, तो आपको काफी मुनाफा मिल सकता है. अब क्योंकि मार्केट के अंदर प्लास्टिक की स्ट्राॅ आना बंद हो चुकी है, ऐसे में पेपर स्ट्राॅ की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा हो गई है. जिससे कि आप इस बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकेंगे.