SSC JE Recruitment 2024:
आपको बतादें, कि सरकारी नौकरी के लिए इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें कि एसएससी जेई यानि जुनियर इंजीनियर JE Junior Engineer की पोस्ट के लिए इस बार 968 रिक्तियों के लिए भर्ती सामने आई है. ऐसे में आपकेा बतादें, कि इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन दे कर के इस मौके का फायदा उठा सकते है. बतादें, कि इस बार विभाग के द्वारा Civil Engineer सिविल मैकेनिकल और Electrical Engineer इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की पोस्ट के लिए 968 रिक्तियों को निकाला गया है. जिसके लिए हाल ही में तौर पर Application Form को भी शुरू कर दिया गया है.
आपको बतादें, कि अगर आप भी इस सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक है और SSC एसएससी में नौकरी पाना चाहते है तो आप इस वेबसाइट ssc.nic.in र जाकर के अपना आवेदन दे सकते है. आपकेा बतादें, कि इस बार 968 पदों के लिए रिक्तियां सामने आई है. कर्मचारी चयन आयोग Staff Selection Commission यानि SSC एसएससी ने हाल ही में ये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जहां पर उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है. ये भर्ती Junior Engineer जूनियर इंजीनियर के लिए की जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इन 968 पोस्ट के लिए आवेदन तारीख 28 मार्च से शुरू कर दी गई थी. इसके साथ ही में बतादें, कि आवेदन देने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल तक के लिए जारी की गई है. इस परिक्षा में दो पेपर कनडेक्ट किए जाने वाले है. जिसमें कि पहला पेपर 4 से 6 जून के बीच में किया जाने वाला है. वहीं दूसरे पेपर की डेट आने वाले समय में बताई जाएगी. अगर आप एक General जनरल कैटेगरी से आते है, तो आपको ये आवेदन देने के लिए 100 रूपये तक का शुल्क देना पड़ सकता है. वहीं अन्य कैटेगरी, महिलाओं समेत विकलांग व्यक्तियों के लिए निशुल्क आवेदन देने की छूट दी गई है. इस आवेदन को देने के लिए आप इस वेबसाइट /ssc.nic.in पर जाकर के सभी डीटेल्स चेक कर सकते है.