Splendor Xtec 2.0
भारतीय बाजार में ऑटो सेक्टर के अंदर टू व्हीलर सेक्शन में अब पेश हो रही है ऐसी ऐसी बाइक्स जो ग्राहकों का दिल खुश कर रही है. ऐसे में अब हीरो ने पेश की है अपनी डबल धमाल वाली एक नई बाइक जो सबसे पॉपुलर बाइक में शुमार है.
बता दें आज इस आर्टिकल में हम जिस बाइक की जानकारी दे रहे है उसका नाम है Splendor Xtec 2.0 बाइक. यह एक ऐसी बाइक है जो सबके दिल को जीतने के काम के लिए निकाली गई है. बता दें इसमें आपको खास खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भर भर के मिल रहे है.
बता दें, इस न्यू Splendor Xtec 2.0 बाइक के अंदर आपको सभी आधुनिक फीचर्स और फंक्शन दिए है. इसके अलावा इसके अंदर इंजन आपको एक से बढ़कर एक तगड़ा दिया है जो कि एकदम दमदार है. इसके अलावा और क्या खास है इसमें आइए जानें पूरे विस्तार से.
इंजन की जानकारी
हीरो ने अपनी नई पेस काश यानी Splendor Xtec 2.0 में दिया है एक तगड़ा और बेहतरीन इंजन जो कि 97.2cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है. यह इंजन 7.91 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है. इसके अलावा इसके अंदर आपको मायलेज भी एकदम बेस्ट दिया है.
माइलेज की बात करें तो यह बाइक आपको लगभग लगभग एक लीटर पेट्रोल में देगी 70 किलोमीटर तक का माइलेज.
जानें खास फीचर
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलेंगे. इसके अंदर आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजीटल डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर है. इसके अंदर कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए है.
जानें कीमत
इस न्यू हीरो की हीरो Splendor Xtec 2.0 की कीमत भारतीय ऑटो बाजार में लगभग Rs. 72,900 से लेकर Rs. 75,000 तक पड़ेगी. यह कीमत ऑन रोड होकर अधिक हो जाती है. अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है आप इसको ले सकते है फाइनेंस पर. इसके लिए आपको लोन करवाना है जिसके बाद आपको इस पर ब्याज दर देना है. इसके बाद आपको आसान किस्त जमा करनी है वो भी तीन साल तक के लिए. जो कि हर महीने किस्त के तौर पर emi जमा होगी. अगर आप पूरी जानकारी लेना चाहते है पूरे विस्तार से तो आप हीरो के नजदीकी शो रूम पर जाकर पूरी जानकारी पूरे विस्तार से डिटेल्स से ले सकते है.