Sony: दोस्तों सोनी एक ऐसी डिजिटल कंपनी है जिसके गैजेट्स हर एक कंपनी को मात देते है. Sony अपने आप में ही एक ब्रांड है. इसी कड़ी में सोनी का एक नया फोन गैजेट्स सेक्शन में लॉन्च होकर पूरी मार्केट में सबको चौंका रहा है. आपको बता दें अभी हाल ही के सोनी ने लॉन्च किया अपना एक ऐसा स्मार्टफोन जिसकी बॉडी एकदम दबंग यानी की सॉलिड और टिकाऊ है. वहीं इसके फीचर्स और कैमरा एकदम बिंदास और कूल है.
अपना मार्केट में दबदबा बनाने और बाकी सभी फोन कंपनियों से बेस्ट दिखने और सेल्स में अच्छे पायदान पर आने लिए सोनी ने इस फोन की लॉन्चिंग की है. सोनी का ये फोन पुरानी और नई सभी फोन की कंपनियों को धूल चटाने वाला है. सोनी ये इस फोन ने पूरी मार्केट में रोला मचा दिया है.
जी हां हम बात कर रहे हैं सोनी के इस फोन की जिसका नाम है Sony Xperia A Edge Smartphone, चलिए बताते हैं सोनी के इस स्मार्टफोन के फीचर्स स्पेसिफिकेशंस के बारे में पूरी डिटेल नीचे इस आर्टिकल में. साथ ही जानते है इसकी पूरी जानकारी यहां तक की बैटरी लाइफ से लेकर कैमरा क्वालिटी और सेटअप तक.
Sony Xperia A Edge Smartphone की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से
पहले तो आपको सोनी के इस बिंदास फोन की बिंदास और फुल एचडी वाली स्क्रीन की जानकारी दे देते है. इसमें आपको 6.9 इंच का सुपर AMOLED display मिलेगी जो की फुल्ली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आयेगी.
Sony Xperia A Edge Smartphone का स्टोरेज स्पेस
बात करे इस स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज की तो इस सोनी के स्मार्टफोन में आपको 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB ROM 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है.
Sony Xperia A Edge Smartphone का शानदार और फुल एचडी कैमरा
बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इस स्मार्टफोन में आपको चार कैमरा का सेटअप मिलेगा. जो की इस प्रकार होगा 50MP + 32MP + 5MP + 2MP सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको शानदार दो फ्रंट कैमरे दिए जा रहे है. पहला फ्रंट कैमरा इसका 20MP का होगा, वहीं दूसरा फ्रंट कैमरा इसका 5MP का दिया जायेगा.
Sony Xperia A Edge Smartphone की दमदार और पावरफुल बैटरी
बात करे इस स्मार्टफोन के बैटरी की तो इस स्मार्टफोन में आपको 6600mAh बैटरी सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा रही है.