एलन मस्क ने भारत में बंद किए ट्विटर ऑफिस। कर्मचारियों को दिए घर से काम करने के आदेश।

230209152722 elon musk 0127

ट्विटर खरीदने के बाद से एलन मस्क लगातार चर्चाओं में बने रहते है साथ ही आये दिन वो कम्पनी में कुछ ना कुछ बदलाव भी करते रहते है।अब खबर है की मस्क ने भारत में ट्विटर के दो ऑफिस को बंद कर दिया है। लागत में कटौती और ट्विटर की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए अपने मिशन के हिस्से के रूप में भारत में अपने ट्विटर ऑफिस को बंद कर दिया है।

एलन मस्क ने भारत में ट्विटर के तीन ऑफिस में से दो को बंद करने का फैसला लिया है। मस्क ने जिन ऑफिस को बंद किया है उनके कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश दिया है।जानकारी के अनुसार , Twitter का एक ऑफिस बेंगलुरु में चलता रहेगा. दिल्ली और मुंबई वाले ऑफिस को मस्क ने बंद कर दिया है।

कर्मचारियों को किया गया मेल

ट्विटर के कर्मचारियों को ईमेल के जरिए फैसले के बारे में सूचित किया गया था, जिसमें उन्हें कैपिटाग्रीन बिल्डिंग छोड़ने और घर से काम करने का निर्देश दिया गया था। प्लेटफॉर्मर के केसी न्यूटन ने एक ट्वीट में कहा, “ट्विटर के कर्मचारियों को किराए का भुगतान न करने पर सिंगापुर कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया।”

कंपनी ने इससे पहले की थी छटनी

इससे पहले ट्विटर से कई कर्मचारियों की छटनी की गई थी। मस्क ने भारत में अपने 90 प्रतिशत यानि 200 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया था। वैश्विक स्तर पर, ट्विटर ने अपने 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है। पिछले महीने, सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर मुख्यालय के लिए किराए का भुगतान करने में विफल रहने वाले मस्क ने सिंगापुर में अपने शेष कर्मचारियों को कार्यालय ना आने और घर से काम करने के लिए कहा था क्योंकि कंपनी कथित तौर पर मासिक किराए का भुगतान करने में विफल रही थी।

मस्क ने खरीदी थी ट्विटर कंपनी

एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर यानी करीब 3.37 लाख करोड़ रुपये में ट्विटर को खरीदा था।ट्विटर को लेकर बहुत सारे विवाद भी हो रहे थे। बहुत से ऐसे लोग थे जो इस डील के खिलाफ थे, लेकिन एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top