Smartphone Buying: सस्ते दाम में खरीदें यह सभी ज्यादा स्टोरेज वाले सुंदर स्मार्टफोन

Picsart 24 08 10 11 54 54 436

Smartphone Buying

आज के दौर में ऐसा कोई भी नहीं बचा जिसके पास फोन ना हो. फोन न केवल हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है, बल्कि फोन द्वारा कई काम आसान भी हो चुके हैं. इसी कड़ी के अंदर अगर टेक मार्केट की बात करें तो, नए-नए अट्रैक्टिव स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहे हैं जो ग्राहकों को दिन प्रतिदिन लुभाने का काम करते हैं. मौजूदा वक्त की बात करें तो हर स्मार्टफोन कंपनी अपने फोन की ज्यादा बिक्री के लिए एक्स्ट्रा एडवांस फीचर और बेहतरीन कैमरा के साथ अलग-अलग दामों में फोन पेश कर रही है. अगर आप भी बजट के साथ कोई नया फोन खरीदने वाला है तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे फोन जो आपको काफी सस्ते पढ़ने वाले हैं. सस्ते के साथ-साथ यह फोन वह सभी फोन है, जिसमें आपको दमदार बैटरी शानदार कैमरा और ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज मिलेगा.

Picsart 24 08 10 11 55 27 974

Poco C55

सस्ते दाम में अच्छा बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं, तो इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है Poco का Poco C55 स्मार्टफोन. यह स्मार्टफोन डिजाइनिंग और लुक के मामले में एकदम आकर्षित कर देने वाला है. इसमें आपको सभी फीचर मौजूद मिलेंगे एकदम लेटेस्ट वर्जन पर. स्टोरेज स्पेस की अगर बात करें तो इसमें आपको मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया जा रहा है जो साथ में 6GB रैम के साथ आपको अवेलेबल मिलेगा. इसके अंदर मौजूद बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको दमदार बैटरी मिलेगी जो की 5000 mAH की होगी. वहीं इसमें फोटो और वीडियो लेने के लिए बेहतरीन मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो की 50 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके अलावा स्पेस इसमें आपको दो अलग अलग ऑप्शन के संग दिया जाता है जो की 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ है. कीमत की जानकारी भी जान लें. यह फोन आपको 9,499 रूपये का पढ़ेगा जो की 4 जीबी रैम के साथ है. जबकि अपको इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 10,999 रुपए का पढ़ेगा.

Picsart 24 08 10 11 55 50 316

Itel A70

अगला सस्ता और बेहतरीन स्मार्टफोन है itel फोन कंपनी का Itel A70 स्मार्टफोन. यह फोन कीमत में जितना काम फीचर में उतना ही ज्यादा है. कीमत के मामले में यह फोन 256GB स्टोरेज के साथ आपको कुल कीमत ​में 7,230 रुपए का पढ़ने वाला है. वहीं इसमें आपको बैटरी बैकअप भी काफी तगड़ा दिया जा रहा है जो की 5000 mAh की बैटरी के साथ है. इसके अलावा इस फोन का बैक वाला प्राइमरी कैमरा 13MP का दिया गया है. इस फोन को डिस्प्ले आपको 6.6 इंच की मिलेगी. तो स्मार्टफोन की लिस्ट में अच्छे फीचर्स के साथ सस्ते दाम में यह अच्छे ऑप्शन का फोन है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top