इस दुनिया तरह तरह के अलग अलग Smartphone है – लम्बे Smartphone, पतले Smartphone, छोटे Smartphone, फ्लिप Smartphone, वगेरह वगेरह लेकिन एक सवाल पैदा होता है हम सब के दिमाग में की क्या वास्तव में Transparent Phone होते है या नहीं ? अगर नहीं होते हैं, तो क्या ? Transparent Phone बनाया जा सकता हैं | तो आज यही जानने वाले हैं की 1. पारदर्शी फ़ोन सच में होतें हैं ? 2. क्या पारदर्शी फ़ोन बनाए जा सकते है ?
आपने कई तरह के स्मार्टफोन्स देखे होंगे. फोन कई तरह के डिजाइन के साथ आते हैं. लेकिन, भविष्य में इसमें काफी बदलाव आने वाला है. एक वीडियो में इसके कॉन्सेप्ट को भी दिखाया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि आने वाले समय में स्मार्टफोन का डिजाइन Transparent हो सकता है.
लोग इसका वीडियो देखकर हैरान।
, एक वीडियो में ट्रांसपेरेंट फोन का डिजाइन दिखाया गया है. ये कॉन्सेप्ट फोन है. यानी इस तरह का फोन फ्यूचर में देखने को मिल भी सकता है और नहीं भी. लोग इसका वीडियो देखकर हैरान हो रहे हैं
टेकबर्नर यूटयूब चैनल ने डिजाइन किया ट्रांसपेरेंट फोन।
इंडिया का फर्स्ट ट्रांसपेरेंट फोन फेमस यूट्यूब shlok Srivastav YouTube चैनल नाम (टेकबर्नर ) के द्वारा डिजाइन किया गया । यह बताया है कि यह फोन 2024 तक लांच किया जा सकता है पूरी तरीके से फोन पर अभी काम किया जा रहा है इसके फीचर्स कैसे होंगे यह काम कैसे करेगा क्या यह पानी में जाने के बाद भी सुरक्षित रहेगा इस पर पूरी तरीके से कार्य किया जा रहा है इसके बाद इसे लांच किया जा सकता है
यानी फोन की स्क्रीन के आर पार भी देखा जा सकता है. ये काफी यूनिक लग रहा है. वीडियो में ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ ही इसको ऑपरेट दिया जा रहा है. वीडियो के मुताबिक, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI से मिलता-जुलता नजर आ रहा है.
लेकिन, अभी साफ नहीं है कि Xiaomi इस तरह के किसी कॉन्सेप्ट फोन पर काम कर रही है या नहीं. ये पहली बार नहीं है जब किसी ट्रांसपेरेंट फोन का डिजाइन दिखाया गया है. इससे पहले भी कई वीडियो में इसके डिजाइन को दिखाया जा चुका है.
आपने कई तरह के स्मार्टफोन्स देखे होंगे. फोन कई तरह के डिजाइन के साथ आते हैं. लेकिन, भविष्य में इसमें काफी बदलाव आने वाला है. एक वीडियो में इसके कॉन्सेप्ट को भी दिखाया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि आने वाले समय में स्मार्टफोन का डिजाइन Transparent हो सकता है.
बैटरी भी नहीं आ रही है नजर
ट्रांसपेरेंट डिजाइन होने की वजह से इसकी बैटरी भी नहीं दिख रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि इसका वायरलेस चार्जर भी ट्रांसपेरेंट है. यानी फोन से लेकर वायरलेस चार्जिंग तक ट्रांसपेरेंट है. लेकिन, इसका डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन में कैमरा यूनिट नहीं
अगर आप इस फोन के स्क्रीन पर देखेंगे तो पाएगे कि फोन के डिस्प्ले और पीछे की तरफ कोई फर्क पता नहीं चलता। फोन के सारे मेन्यू ट्रांसपेरेंट स्क्रीन पर ही डिस्प्ले होते हैं। इसकी स्क्रीन पर दिखने वाले टेक्स्ट का कलर ब्लैक है। ब्लैक टेक्स्ट फोन की ट्रांसपेरेंट बॉडी पर काफी क्लियर दिख रहा है।
वहीं, फोन की होम स्क्रीन पर कैमरा आइकन भी दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि फोन में कैमरा आइकन तो दिया जा रहा है, लेकिन पूरी तरह ट्रांसपेरेंट फोन में कही भी कैमरा यूनिट नहीं दिखा। ऐसा ही कुछ फोन के हार्डवेयर के साथ भी है। इस ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि इसमें फोन के आर-पार का पूरा दृश्य दिखता है। इससे ये स्मार्टफोन अपने आप में एक अनोखा बन जाता है।