आपको बतादें की बीएस6 फेज 2 कम्प्लायंट इंजन के साथ अब स्कोडा Skoda Superb को भारतीय बाजारों में जल्द ही लाॅन्च किया जाएगा. बताया जा रहा है की स्कोडा कंपनी की ये कार अब पहले से काफी सेफ होने जा रही है.जिसके लिए कंपनी ने सेफ विद स्कोडा नाम से एक कंपेन भी आरंभ किया है. इसके साथ ही आपको जानकारी दें दे की कंपनी की कुशाक और स्लाविया ने ग्लोबल एनकैप टेस्ट में सेफ्टी रेटिंग में पूरे 5 स्टार को भी हासिल किया था. तो चलिए जानते है इन न्यू फीचर्स के बारें में.
कब होने जा रही है लाॅन्च?
स्कोडा सुपर्ब जो की एक चैथी पीढ़ी की कार है. आपको बतादें की इस कार के लिए ग्लोबल डेब्यू से पहले ही इसका टीज जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है की कंपनी की ये कार जल्द ही भारतीय बाजारों में देखने को मिल सकती है. बतादें की हाल ही में स्कोडा कंपनी के ब्रांड निदेशक पेट्र सोलक ने ये जानकारी देते हुए बताया है की स्कोडा सुपर्ब को भारत में लाॅन्च करने के लिए काम किया जा रहा है वहीं इसे यूरोप में बनाया जाएगा और इस्तेमाल किया जाएगा. बताया जा रहा है की जिस प्लांट में स्कोडा कंपनी की सुपर्ब को बनाया जाने वाला है उसी प्लाट पर की अगली पीढ़ी की Volkswagen Passat कार को तैयार किया जाने वाला है.
दोनों गाड़ियों के प्लेटफाॅर्म साझा करने की खबरें सामने आ रही है. इसके साथ ही आपको बतादें की स्कोडा की ये नई सुपर्ब सेडान लोगों को स्टेशन वैगन बॉडी स्टाइल में देखने को मिल सकती है.वहीं अगर हम पसाट की बात करें तो उसमें केवल हमंे स्टेशन वैगन संस्करण ही मिलेंगे
बताया जा रहा है की भारत में स्कोडा कंपनी की केवल सेडान वेरिएंट को ही लाॅन्च किया जाने वाला है.