बताया जा रहा है की स्कोडा ऑटो इंडिया ने इस बार अपनी कुशक और स्लाविया गाड़ियों में काफी बदलाव किए है.
आपको बतादे की कंपनी ने इनमें न्यू पेंट के आॅप्शन को भी उपलब्ध कराया है. खबर के अनेसार हाल ही में एक डीलरशीप के बाहर नई लावा ब्लू पेंट स्कीम में देखा गया. जिसे ऑक्टेविया से लिया गया है जो की अब अंद हो चुकी है. आपको बतादे की कोडियाक और सुपर्ब सहित स्कोडा की प्रमियिम रेंज में आता है. ऑक्टेविया के बाद से कुशक और स्लाविया में देखने को मिल सकता है जो की इनकी लुक के साथ काफी प्रमियिम लगता है. आपको बतादें की कंपनी ने इन गाड़ियों के लुक में भी काफी बदलाव किए है. बताया जा रहा है की जिन लोगों को थी ऑक्टेविया में ये रंग नही मिल पाया था उन लोगों के लिए ब्लू शेड में स्लाविया मिल सकती है. लावा ब्लू शेड में उपलब्ध हुई ऑक्टेविया के बाद ये कलर कोडिएक और सुपर्ब में अब मौजुद है.
स्कोडा कुशक में मिल सकते है ये कलर
बताया जा रहा है की हाल ही समय में स्कोडा कुशक को करीब पांच कलर में उपलब्ध कराया जाएगा जो है हनी ऑरेंज, टोर्नाडो रेड, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील और ब्रिलियंट सिल्वर जिसके साथ ही कंपनी ने स्लाविया में भी इन्ही कलरस को पेश किया है लेकिन उसमें आपको हनी ऑरेंज कलर की बजाय क्रिस्टल ब्लू शेड मिलेगा. आपको बतादें की स्कोडा कंपनी अपनी गाड़ी स्लाविया के कलर को लावा ब्लू में पेश करेगी.
स्कोडा की इन दोनो ही कारों में आपको 1.0 और 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. बताया जा रहा है की कुशक और स्लाविया भारत में बनने वाली सबसे सूरक्षित गाड़ियों में से एक है. जिन्हें ग्लोबल एनसीपी की टेस्टिंग के दौरान 5 स्टार की रेटिंग मिली थी.