नई दिल्ली: अगर आप भी अपने चेहरे को बेदाग और पिंपल फ्री के साथ-साथ ग्लोइंग बनाना चाहते है. तो इस खबर को अंत तक जरूर पढ़ें. दुनिया भर में ऐसे कई लोग है. जो अपने चेहरे की खास देख रेख करते हैं. और
अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार करने के लिए कई सारी महंगी महंगी क्रीम. और कई महंगे महंगे ट्रीटमेंट भी करवाते हैं.
इस खबर में हम आपको बिना पैसे खर्च किए वाले कुछ ऐसे नुस्खे बताने वाले हैं. जिससे आपका चेहरा एकदम रहेगा गोरा. साथ ही आपके चेहरे से जुड़ी सभी प्रॉब्लम हो जायेगी दूर.
इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए है. एक ऐसा घरेलू फेस पैक. जिसे आप आसानी से घर पर ही बना कर अपने फेस पर इस्तेमाल कर. दो से तीन हफ्तों में इसका असर देख सकते है.
हम बात कर रहे है. चावल के फेस पैक की. अगर आप इस चावल के फेस पैक को यूज करेंगे तो. आपका चेहरा पिंपल फ्री, बेदाग फ्री, डार्क सर्कल फ्री, साथ ही साथ गोरा चेहरा होगा. आइए आपको बताते है इस चावल का फेस पैक कैसे बनाएं आप.
• चावल और कच्चे दूध का फेस पैक
- सबसे पहले आप चावल को रात भर भीगोकर रख दें. उसके 4 घंटे बाद चावल को पानी से निकाल कर. इसको मिक्सी में डाल दे. इसमें साथ में कच्चा दूध भी डाल दें.
- अब इस दोनो चीजों को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लेना है. इसको थोड़ा गाढ़ा पेस्ट बना लें.
- अब आप इस पेस्ट को अपने फेस पर मसाज करते हुए लगा लें.
- इस पेस्ट को लगभग एक घंटे के लिए अपने फेस पर लगा लें.
- अब आपको एक घंटे बाद अपने फेस को ठंडे पानी से धो लेना है.
- आप इस नुस्खे को 3 बार हफ्ते में जरूर इस्तेमाल करें. जल्दी ही इसका रिजल्ट आपको महसूस होने लगेगा.
• चावल और दही का फेस पैक
- सबसे पहले आप चावल को पीसकर उसमें अच्छी तरह से शहद मिला दे.
- अब इसमें दो से तीन छोटे चम्मच अच्छी तरह से दही भी मिला लें.
- आप आप अपना मुंह धो लें. और अपने धुले हुए मुंह पर इस पेस्ट को अप्लाई करें.
- लगभग 5 से10 मिनट बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें.
आप चावल से बनें इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर अपना चेहरा चमकदार और ग्लोइंग कर सकते है. आप इस घरेलू नुस्खे को आजमाते है. तो आपकी सारी स्किन प्रॉब्लम टाटा बाय बाय हो जाएंगी.