Skin Care: गाजर के जूस में मिलाएं यह चीजें और अपनी त्वचा को बनाएं एकदम गोरा और चमकदार

Picsart 24 08 15 14 53 59 542

Skin Care

हर कोई अपने चेहरे को गोरा और चमकदार बनाने के लिए तमाम तरह के नुस्खे और प्रोडक्ट इस्तेमाल करता है. अगर आप भी अपनी त्वचा को एकदम गोरा बेदाग और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो आप आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे आप अपनी त्वचा को नेचुरल तरीके से गिरा और ग्लोइंग कर सकते हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप गाजर के जूस में कुछ चीजें मिलाकर इसका सेवन करेंगे, तो कैसे आपकी त्वचा एकदम चमकदार होगी. तो आईए जानते हैं कि आपको गाजर के जूस में कौनसी वह चीज मिलाकर सेवन करनी है जिससे आप अपनी स्किन एकदम ग्लोइंग गोरी नेचुरल वे में कर सकते है.

Picsart 24 08 15 14 55 06 755

मिलाएं नींबू का रस

आपको बता दें, नींबू में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड होता है जो त्वचा के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. वह चाचा को डीऑक्सिफाइड और त्वचा के दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता है. तो अगर आप गाजर के जूस में कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाकर इसका सेवन करेंगे तो इससे आपके चेहरे की चमक बढ़ेगी और साथ ही आपके चेहरे पर होने वाले पिंपल्स दाग धब्बे काम हो जाएंगे.

Picsart 24 08 15 14 56 13 770

मिलाएं शहद

शहर में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. जो शरीर के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी लाभकारी है. शहद आपकी त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ-साथ कोमल रखने का काम करता है. तो अगर आप भी प्राकृतिक निखार और प्राकृतिक कोमलपन अपने चेहरे में पाना चाहते हैं, तो गाजर के जूस में आप कुछ चम्मच शहद को मिलाकर पीएं. इसके सेवन से आपकी त्वचा में निखार और कोमल पन पैदा होगा.

Picsart 24 08 15 14 57 23 599
मिला लें अदरक का रस

अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंट्री इन्फ्लेमेटरी के गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा की अंदर की गंदगी को पूरी तरीके से नेचुरल वे में साफ करने में मददगार रहते हैं. तो अगर आप गाजर के जूस में कुछ बूंद अदरक का रस मिलाकर इसका सेवन करेंगे तो आपका चेहरा प्राकृतिक तरीके से साफ होगा.

Picsart 24 08 15 14 58 39 836
मिलाएं रस में एलोवेरा जूस

एलोवेरा एक प्राकृतिक औषधि है. अगर आप एलोवेरा का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करते हैं तो यह मॉइश्चराइजर का काम आपकी त्वचा पर करती है. तो अगर आप नेचुरल तरीके से ताजगी और नमी अपने स्किन टोन पर पाना चाहते है तो आप गाजर के जूस में एलोवेरा मिलाकर पी सकते हैं. इस नुस्खे से आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top