SIP Investment : एसआईपी में निवेश करना कितना सुरक्षित, जानिए इसके लाभ

Untitled design 2024 11 17T232527.652

SIP Investment

SIP Investment एक सुरक्षित विकल्प समझा जाता है वहीं इसमें निवेश करने पर आपको चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है इस चक्रवृद्धि ब्याज को फिर से निवेश किया जाता है जिससे आपका पैसा काफी कम समय में बढ़ जाता है।

अगर आप हाई रिटर्न चाहते हैं तो इसके लिए आपको SIP में निवेश करना चाहिए, इसमें पैसा जमा करके आप अपनी सुविधा के अनुसार जब आपको आवश्यकता हो तो आप इससे पैसे निकाल भी सकते हैं वही आप इसमें एक वर्ष, तीन वर्ष या 5 वर्ष की अवधि या फिर इससे अधिक के लिए भी निवेश कर सकते हैं .

अगर आप भी SIP में निवेश करना चाहते हैं तो चलिए पहले SIP के बारे में जान लेते हैं

SIP Investment क्या है ?

Untitled design 2024 11 17T232443.573

SIP का मतलब होता है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान। यदि आप अपने इन्वेस्टमेंट को एक सिस्टमैटिक तरीके से प्लान करके इन्वेस्ट करें तो इसे SIP कहते हैं . किसी म्युचुअल फंड में एसआईपी करने पर प्रत्येक महीने आपके खाते से एक निश्चित राशि डेबिट हो जाती है और जितनी अवधि के लिए अपने एसआईपी ली होती है उतनी अवधि के लिए यह डेबिट होती रहती है और अंत में आपको उच्च रिटर्न के साथ प्राप्त होती है .

SIP Investment के बेनिफिट्स

Untitled design 2024 11 17T232605.920
  1. SIP में निवेश करना काफी फायदेमंद हो सकता है वो भी जब आप इसको म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं ,अगर आपको शेयर बाजार के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप एसआईपी में पैसे निवेश करके आसानी से इसका लाभ दे सकते हैं क्योंकि इसमें आपके खाते से हर महीने ऑटोमेटिक पैसा डेबिट हो जाता है और एसआईपी म्युचुअल फंड में निवेश हो जाता है इसके लिए आपको शेयर बाजार में लगातार निगरानी करने की भी आवश्यकता नहीं होती है .
  2. इसमें आपके पैसे का निवेश अनुभवी और विशेषज्ञों के द्वारा किया जाता है ,इनके द्वारा आपके पैसे को सही समय पर निवेश किया जाता है जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिलता है
  3. इसमें आपको अपनी सुविधा के अनुसार न्यूनतम और अधिकतम राशि निवेश करने का विकल्प होता है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार घटा या बढ़ा सकते हैं या फिर अपने निवेश किए हुए पैसे को निकाल भी सकते हैं
  4. इसमें आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है इसमें आप डेढ़ लाख तक का टैक्स सेविंग कर सकते है .
  5. इसमें आपके द्वारा किए गए निवेशों को शेयर और बांड आदि में बांट दिया जाता है जिससे आपके द्वारा निवेश किए गए पैसों पर रिस्क कम हो जाता है इसमें आपको उच्च रिटर्न मिलता है
  6. आपको एसआईपी म्युचुअल फंड में निवेश करने पर जोखिम कम होता है और इसमें आप फ्लैक्सिबल एसआईपी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ,sip में आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर उच्च रिटर्न प्राप्त कर सकते है .

निष्कर्ष

sip Investment

SIP Investment एक सुरक्षित विकल्प है अगर आप कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने निवेश की राशि को अपने अनुसार चुनकर SIP के म्युचुअल फंड में निवेश कर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top