Simple Energy EV: बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर कोई पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ी छोड़ अब इलैक्ट्रिक गाड़ियों पर स्विच कर रहा है. भारतीय बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही है. बढ़ती डिमांड को देखते हुए ज्यादातर सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी स्कूटर (Electric Scooter) बाजार में उतारने की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच कुछ नई कंपनियां भी है जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लाने की प्लानिंग कर रही है ऐसे में एक नई कंपनी सिंपल एनर्जी ने भी जल्द नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने का फैसला कर लिया है जिसका नाम सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग काफी तेजी से चल रही है. बड़ी संख्या में लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करवा रहे हैं. साथ ही साथ कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया गया है कि यह इकलौता ऐसा स्कूटर है जो भारतीय बाजार में आने से पहले ही यानी लॉन्च होने से पहले ही इसकी बुकिंग लाखों के आंकड़े पार कर चुकी है.
सिंपल एनर्जी कंपनी का बड़ा बयान
एक कॉन्फ्रेंस में सिंपल एनर्जी के फाउंडर ने बड़ा बयान देते हुए ये सभी जानकारी सांझा की और कहा सिंपल वन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए उतारा गया है. आगे उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में वह सभी स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स और साथ साथ ऐसी रेंज प्रदान करेंगे जिससे ग्राहक संतुष्ट होंगे. इसी के साथ उन्होंने सभी प्री बुकिंग ग्राहकों को धन्यवाद दिया और कहा जल्द ही इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी होना शुरू हो जाएगी.
मिली रिपोर्ट के अनुसार ये भी जानकारी मिली है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन यानी तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग होगी. रेंज की बात करें तो Simple Engergy EV को सिंगल चार्ज कर के लगभग 236 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 4.8KWH की बैटरी दी जायेगी जो की 8.5 किलोवॉट की पावर वाले मोटर के साथ 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहेगा.
इसमें आपको कई कॉलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे जैसे की इसमें आपको ब्रेजन ब्लैक Black, नामा रेड Red, अजूर ब्लू Blue और ग्रेस वाइट White जैसे कलर ऑप्शन अवेलेबल मिलेंगे. इसी के साथ साथ इस Electric Scooter में कई बेहतरीन और स्मार्ट फीचर्स दिए जाएंगे.