Sell Old Coin & Notes: इस पुराने सिक्के पर है ये तस्वीर तो आपको मिलेंगे इतने लाख रुपए

Picsart 23 04 10 17 44 49 736

Sell Old Coins: अगर आपके पास भी पुराना यह सिक्का निकल आया, तो आपकी किस्मत का दरवाजा खुल जाएगा. जी हां दोस्तों इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं उसी सिक्के के बारे में जो सिक्का आज के समय में नहीं चलता, लेकिन अब यह सिक्का कोई मामूली सिक्का नहीं रहा है, बल्कि इस सिक्के को आप ऑनलाइन बेचकर लाखों की रकम पा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि जिससे सिक्के की हम बात कर रहे हैं वो सिक्का आखिर कौनसा सिक्का है. तो आप बता दें ये सिक्का ₹5 रुपए का पुराना सिक्का है.

बता दें कि इंटरनेशनल बाजार में इन दिनों पुराने सिक्कों की डिमांड काफी तेजी से नजर में आ रही है. इसी कड़ी का हिस्सा आप भी बन सकते हैं और आप अपने पुराने सिक्के को नीलाम कर सकते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट पर छप्पर फाड़ रकम के साथ नीलामी हो रही है. आप भी इस नीलामी का हिस्सा बनें और अपने पास रखे हुए ₹5 रूपये के पुराने सिक्के को बेचकर लाखों की रकम कमा लें.

सिक्के पर हो ये खास तस्वीर

अगर आपके पास भी ये वाला ₹5 रूपये का सिक्का रखा हुआ है. जो आज के समय में दुकानों पर नहीं चलता, लेकिन ऑनलाइन वेबसाइट पर बेचा जा रहा है. तो आपको इसके बदले एक मोटी रकम मिल जाएगी. आपको बता दें यह कोई सिक्का मामूली सिक्का नहीं है, बल्कि इस ₹5 के सिक्के पर वैष्णो देवी की तस्वीर बनी हुई होनी चाहिए, तभी आप अपने सिक्के को ऑनलाइन नोट एंड कॉइन वेबसाइट पर बेच सकते हैं.

दरअसल वैष्णो देवी वाले सिक्के की कीमत इतनी अधिक इसलिए दी जा रही है क्योंकि इसको सनातन धर्म में काफी लकी और पवित्र सिक्का माना जाता है. लोग इसमें ऐसी आस्था रखते हैं कि इस सिक्के को रखने से घर में सुख चैन और कारोबार में तरक्की होती है. इसी कारण इस सिक्के की नीलामी इतनी अधिक कीमत में हो रही है.

यहां बेचे अपना ये सिक्का

आपके पास भी ऊपर बताई गई खूबी वाला सिक्का रखा हुआ है, तो आप चुपचाप घर में बैठकर ही इसी बिस्तर पर लेटकर ऑनलाइन सेल कर सकते हैं. ऑनलाइन आप इस सिक्के की रकम कई लाख तक कमा सकते हैं.

सबसे पहले तो आपको ऑनलाइन नोट एंड कॉइन सेलिंग वेबसाइट जैसे कि इबे ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा.

अभी यहां पर होम पेज ओपन हो जाएगा. होम पेज में आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन में आप अपनी सभी पर्सनल डिटेल जैसे कि नाम और नंबर जरूर भर दें.

अब आप अपने ₹5 के सिक्के की विशेषताओं को बताते हुए ₹5 के सिक्के की फोटो भी अपलोड यहां पर कर दें.

इसका बाद आप का सिक्का पूरी तरह से ऑनलाइन वेबसाइट पर एडवर्टाइज हो जाएगा, जिस भी व्यक्ति को आपका यह सिक्का खरीदना होगा वह आपसे डायरेक्ट संपर्क करेगा और आपके इस ₹5 के अनोखे सिक्के के बदले आपको ₹500000 की रकम तक को देने तक को तैयार हो जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top