बिना पेट्रोल डीजल से दौड़ने वाले स्कूटर का नहीं तोड़, रेंज देख दीवानी हुई कुंवारी लड़कियां

Picsart 24 08 11 10 15 06 761

TVS IQube Electric Scooter

वैसे तो अगर ग्राहक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग करते हैं, तो होंडा का नाम सबसे ऊपर आ जाता है क्योंकि आज के समय में होंडा ने लोगों के दिलों पर स्कूटर वाले सेक्टर में छाप छोड़ रखी है. लेकिन अब होंडा के साथ साथ टीवीएस का स्कूटर भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. टीवीएस का एक न्यू मॉडल जिसका नाम TVS IQube Electric Scooter है यह लोगों के दिलों और दिमाग पर छा रहा है. इसकी वजह इसकी जबरदस्त रेंज और कम कीमत भी मानी जा रही है.

तो अगर आप भी बेहतरीन लुक के साथ ज्यादा रेंज वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो टीवीएस का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम TVS IQube Electric Scooter है इसको कम दाम में ले सकते है. इसके अंदर आपको एकदम कड़क फीचर्स भी उबलब्ध मिलने वाले है. ज्यादा जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

TVS IQube Electric Scooter Engine Details

सबसे पहले आपको टीवीएस के इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले इंजन की पूरी डिटेल दे देते है. इसमें आपको तगड़ी वाली धांसू बैटरी मिलेगी जो आपको तगड़ा पॉवर जेनरेट करेगी. आपको इसके अंदर मिलने वाली है 3Kw की मोटर जो 4.4 kw की कंटिन्यू मैक्स पावर आपको जेनरेट करेगी. इसके अलावा आपको बता दें इस स्कूटर में आपको तीन अलग अलग मोड दिए जा रहे है. इसी के साथ ही रेंज के मामले में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको बेहतरीन रेंज प्रोड्यूस करेगा. इस स्कूटर 100% चार्ज होने में करीब 4 घंटे लगा देगा जिसके बाद इसको एक बार में ही फुल चार्ज कर के आप इस से लगभग 100 से 150 किलोमीटर तक का सफर आराम से कर सकते है.

Picsart 24 08 11 10 15 23 365

TVS IQube Electric Scooter Features Details

TVS की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी फीचर्स की डिटेल्स से जानकारी भी आपको इस आर्टिकल में दे देते है. आपको इसमें एक से बढ़कर एक दमदार मजबूत और जबरदस्त एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स मिलेंगे. इसके अंदर आपको डिजिटल मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, इमरजेंसी ब्रेक, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेचमेटेर, ब्लुटूथ कनेक्शन, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, एलईडी हेडलाइट,फॉग लाइट, एलइडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, मैप, जिओ फेंसिंग, क्लॉक, आदि जैसे सभी एक से बढ़कर एक शानदार फीचर दिए है.

TVS IQube Electric Scooter Top Speed Details

टीवीएस के इस TVS IQube Electric Scooter में आपको मिलेगी करीब 78 किमी/घंटा की स्पीड, जो 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड कुल 4.2 सेकंड्स में पकड़ने में क्षमता रखेगी. दो मोड्स के साथ आपको यह स्कूटर दिया जा रहा है. जो इको और स्पोर्ट मोड्स के साथ है. टॉप स्पीड के मामले के यह स्कूटर 40 किमी/घंटा पर आपको स्पीड देगा.

TVS IQube Electric Scooter Price

TVS IQube Electric Scooter की कीमत आपको शुरुआती वेरिएंट की पढ़ने वाली है लगभग ₹1,03,422 लाख रूपए तक. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top