अगर आप एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. हाल ही में SCCL एससीसीएल की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि SCCL एससीसीएल ने Executive एग्जीक्यूटिव एवं Non-Executive नॉन-एग्जीक्यूटिव के लिए तकरीनब 300 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदनों को जारी कर दिया है. जहां पर आप अप्लाई कर अपना आवेदन दे सकते है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि आज इस आवेदन केा देने के लिए आपके पास में आखिरी दिन है. जिसमें कि आज से यानि 4 जून के बाद से ये आवेदन पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे. अगर आपको यहां पर आवेदन देना है, तो आप इस वेबसाइट scclmines.com पर जाकर के अपना एप्लीकेशन अप्लाई कर सकते है. आइए जानते है
क्या चाहिए होगी योग्यता?
आपको बतादें, कि जो भी लोग इस आवेदन को देना चाहते है, उनके लिए कुछ योग्यता का होना मान्य है. जिसमें कि आपको बतादें, कि उम्मीदवार ने बीई और बीटेक किसी मान्यता प्राप्त युनिवर्सीटी से की हो. ये उन लोगों के लिए है जो कि एग्जीक्यूटिव पदों के लिए अपना आवेदन देना चाहते है. इसके अलावा अगर आप नाॅन एक्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन देना चाहते है, तो इसके लिए आपका इंजीनियरिंग लाइन में डिप्लोमा या फिर आईटी लाइन में डिप्लोमा होना जरूरी है. तभी आप इस आवेदन केा दे सकेंगे. आयु के बारें में अगर बात करें तो आपको बतादें, कि जो भी उम्मीदवार ये फाॅर्म भरने के लिए जा रहे है, उनके लिए ये जरूरी है कि आपकी उम्र 18 से लेकर के 30 साल तक की होनी चाहिए. यानि के 18 से कम वाले लोग और 30 से ज्यादा वाले लोग इस फाॅर्म केा भरने के लिए अनिवार्य नही है.
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि ये भर्ती तकरीबन 372 पदों के लिए की जा रही है. जिसमें कि आप अपना आवेदन इस वेबसाइट http://scclmines.com पर जाकर के अप्लाई कर सकते है. साथ ही में यहां पर एग्जीक्यूटिव पोस्ट के लिए 52 पदों पर भर्ती जारी है. साथ ही साथ नाॅन एग्जीक्यूटिव पोस्ट पर यहां 273 पदों के लिए आवेदन दिए जा रहे है.