SBI FD
SBI FD : एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आता है जिसमें निवेश करके आप अच्छा खासा ब्याज ले सकते हैं ,एफडी में निवेश करना लोग बेहतर विकल्प समझते है क्युकी एफडी में पैसा सिक्योर होता है मार्किट से लिंक नहीं होता ,और अवधी पूरी होने पर पूरा रिटर्न देता है। आइये जानते है एसबीआई की इन्ही एफडी के बारे में –
अमृत कलश SBI FD
एसबीआई ने अपने 400 दिनों की एक एफडी स्कीम निकाली है जिसे अमृत कलश SBI FD कहते हैं ,जिसमें निवेश करने पर सामान्य ग्राहकों को 7.10% का ब्याज मिलता है वहीं पर सीनियर सिटीजन को 7.6% तक का ब्याज दिया जाता है, सीनियर सिटीजनों को एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज दिया जाता है। इस स्कीम के तहत अधिकतम 2 करोड रुपए की राशि निवेश की जा सकती है .
अमृतवृष्टि SBI FD
अमृत वृष्टि SBI FD एक सीमित अवधि की एफडी है ,जो की 15 जुलाई 2024 को शुरू की गई है ,इसमें सामान्य नागरिकों को 7.25% का सालाना ब्याज दिया जाता है और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% तक का सालाना ब्याज दिया जाता है , इस योजना में आप अधिकतम 3 करोड रुपए तक का निवेश कर सकते हैं .
सर्वोत्तम SBI FD
सर्वोत्तम SBI FD उन निवेशकों के लिए है जो ज्यादा राशि निवेश करना चाहते हैं, और इनमें पारंपरिक एफडी की अपेक्षा अधिक ब्याज दर दी जाती है ,इसमें 2 साल के लिए 7.4% की ब्याज दर दी जाती है और 1 साल के लिए 7.010% की ब्याज दर जाती है ,वहीं अगर वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो इन्हें 2 साल के लिए 7.9% की ब्याज दर और 1 साल के लिए 7.6% की ब्याज दर ली जाती है इस योजना में जितना पैसा चाहे उतना निवेश किया जा सकता है .
ग्रीन रूपी टर्म डिपाजिट SBI FD
यह योजना 1111 दोनों और 1777 दोनों की अवधि के लिए खोली जाती है ,जिसमें 6.65% का ब्याज दिया जाता है ,222 दिनों की अवधि के लिए इस योजना में निवेश करने पर निवेशकों को 6.4 0% का ब्याज दर दिया जाता है ,वहीं अगर वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो 1111 दोनों और 1777 दिनों के लिए 7.5% का ब्याज दर दिया जाता है ,वहीं पर 222 दिनों के लिए 7.4 0% का ब्याज दिया जाता है .
वीकेयर डिपाजिट SBI FD
एसबीआई की वीकेयर डिपॉजिट स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाई गई है ,जो कि निवेशकों को जमा की गई राशि पर अतिरिक्त ब्याज दर देती है यह योजना अब वर्तमान में संचालित नहीं है .