SBI Contactless Payment कैसे करे इनेबल ,जानिये पूरी प्रोसेस

Untitled design 2024 09 24T152840.524

SBI Contactless Payment

SBI Contactless Payment में आप डेबिट कार्ड से बिना पिन नंबर डाले डायरेक्ट पेमेंट कर सकते है ,इससे आप एक दिन में 5000 रूपए तक का भुगतान 5 बार कर सकते है। एसबीआई के डेबिट कार्ड को Pos terminal के पास लेकर जाने से आटोमेटिक पेमेंट डिडक्ट हो जाता है।

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट करना चाहता है क्योंकि किसी जगह पर कैश कैरी करके ले जाना बहुत बड़ी समस्या होती है ,इसलिए ऑनलाइन पेमेंट करके आसानी से वह असुविधा से बच सकता है, ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट के लिए कई सारे बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करते हैं, इसके अलावा आप यूपीआई का इस्तेमाल करके भी पेमेंट कर सकते हैं.

Untitled design 2024 09 24T152804.681

चाहे आपको सब्जी की दुकान से फल या सब्जी खरीदना हो या किराने की दुकान पर पेमेंट करना हो या किसी मॉल में या फिर किसी छोटी सी कपड़े की शॉप में पेमेंट करना हो हर जगह आपके पास डिजिटल पेमेंट का आप्शन उपलब्ध होता है।

पहले पेमेंट के लिए ज्यादातर डेबिट कार्ड का यूज़ किया जाता था ,लेकिन डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर हमें इसमें पिन नंबर डालना पड़ता था लेकिन अब आप डेबिट कार्ड में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट इनेबल करके ऐसी सुविधा का सकते हैं जिसमें आपको भुगतान करने पर कोई पिन नंबर नहीं डालना पड़ेगा ,अब आप ₹5000 तक का भुगतान आराम से कर सकते हैं बिना पिन डाले हुए।

कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कैसे होता है

कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने के लिए आप एसबीआई के डेबिट कार्ड को पोस टर्मिनल के पास जब लेकर जाते हैं तो ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाता है, इसमें यह सुविधा मास्टर कार्ड और वीजा पर उपलब्ध है, इसके अलावा आप इसमें ₹5000 तक का पेमेंट कर सकते हैं और आपको पेमेंट करने पर इस पर रीवार्ड प्वाइंट्स भी मिलता है।

अगर आप भी अपने एसबीआई डेबिट कार्ड से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस अपने डेबिट कार्ड पर इनेबल करना होगा इनेबल करने के बाद आप इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं तो आईए जानते हैं इसको हम कैसे इनेबल कर सकते है।

Untitled design 2024 09 24T152929.013 1

कैसे कर सकते हैं इनेबल

एसबीआई में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट को इनेबल करने के लिए आप सबसे पहले इसके पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको-

  • onlinesbi.sbi पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालें
  • पासवर्ड डालने के बाद एक पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको आई सर्विस क्षेत्र पर जाकर डेबिट कार्ड सर्विस पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आप एटीएम कम डेबिट कार्ड पर क्लिक करिए
  • फिर एटीएम कार्ड लिमिटेड चैनल यूजेस चेंज पर क्लिक करके अपना अकाउंट नंबर पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप कार्ड नंबर और चेंज यूजेस टाइप पर क्लिक करिए
  • अब एनएफसी यूजेस पर क्लिक करके ओटीपी डालें
  • अपना ओटीपी डालने के बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा कि आपका डेबिट कार्ड अब कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन के लिए रेडी है अब आप इसके जरिए कॉन्टैक्ट लेंस ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top