SBI Annuity Deposit Scheme: SBI लेकर आया है वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर गॉरन्टीड मंथली इनकम

SBI Annuty Deposit Scheme

SBI Annuity Deposit Scheme

SBI Annuity Deposit Scheme स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर गॉरन्टीड इनकम देने वाली योजना है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है जो अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आता है। इन्ही योजनाओं में से एक प्रमुख योजना है SBI Annuity Deposit Scheme .

हर व्यक्ति अपना पैसा इन्वेस्टमेंट के माध्यम से सुरक्षित रखना चाहता है, तो यदि आप भी अपने पैसे को किसी अच्छी जगह इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं तो एसबीआई लेकर आया है एसबीआई अनन्युटी डिपॉजिट स्कीम , जिसमें आप एक साथ या मंथली पैसा निवेश करके एक निश्चित अवधि के बाद हर महीने गारंटीड इनकम ले सकते हैं।  

तो यदि अगर आप भी एसबीआई की इस SBI Annuity Deposit Scheme में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं और एक निश्चित EMI हर महीने लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. तो आइये जानते हैं इस स्कीम के बारे में-

SBI Annuity Deposit Scheme क्या है ?

Untitled design 4 2

एसबीआई की SBI Annuity Deposit Scheme ऐसी स्कीम है, जिसमें आपको एकमुश्त पैसा जमा करना होता है, इसके बाद आपको मंथली ब्याज का पैसा दे दिया जाता है। इस ब्याज का कैलकुलेशन हर 3 महीने में अकाउंट में बची हुई राशि पर कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के आधार पर होता हैं। इस स्कीम पर जो ब्याज दी जाती है वह FD में दी जाने वाली ब्याज के समान होती है।

SBI Annuity Deposit Scheme की विशेषताएं क्या है

इस स्कीम के तहत आप 36, 60, 84 या 120 महीने तक डिपॉजिट का ऑप्शन चुन सकते हैं ,इसमें आपको न्यूनतम मंथली राशि 1000 जमा करनी होती है और अधिकतम राशि के लिए कोई लिमिट नहीं है। जब आपकी योजना मैच्योर हो जाएगी इसके बाद आपको भुगतान उसके अगले महीने से किया जाएगा। इसका पैसा हर महीने ईएमआई के रूप में दिया जाता 

लोन की सुविधा उपलब्ध

SBI Annuity Deposit Scheme के तहत एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया )आपको इसमें लोन की सुविधा भी प्रदान करता है इसमें आपको 75% तक की राशि पर लोन मिलता है लोन के डिस्पर्समेंट के बाद बची हुई अनन्युटी राशि सिर्फ लोन अकाउंट में ही जमा की जाती है।

SBI Annuity Deposit Scheme में ब्याज दर

Untitled design 6 2

इस योजना के तहत अलग-अलग अवधि में ,सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर अलग-अलग निर्धारित की गई है. यदि दो से तीन वर्ष की अवधि है तो इसमें सामान्य नागरिकों के लिए 5.10% की ब्याज दर और वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 5.60% की ब्याज दर दी जाएगी ,वहीं यदि यह अवधि 5 से 10 वर्ष की है तो इसमें सामान्य नागरिकों के लिए 5.40% और सीनियर सिटीजन के लिए 6.20% की ब्याज दर दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top