SBI Amrit Kalash Yojana
एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम(SBI Amrit Kalash Yojana ) SBI की एक बहुत ही लोकप्रिय FD स्कीम हैं जो एफडी में निवेश करने पर दे रही है शानदार रिटर्न। एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है जो समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई योजनाएं लेकर आता रहता है इन्ही योजनाओं में से एक योजना है एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम। एसबीआई की अमृत कलश एफडी स्कीम योजना में आपको बाकी एफडीओ के मुकाबले मिलेगा ज्यादा ब्याज।
SBI Amrit Kalash Yojana में निवेश की अंतिम तिथि
एसबीआई अमृत कलश योजना 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च की गई थी। इसकी लोकप्रियता के चलते इसमें निवेश करने की तिथि कई बार बढ़ाई जा चुकी है। अब इसमें निवेश करने की अंतिम तिथि को एक बार फिर से बढाकर 30 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है.
तो यदि आप भी इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो 30 सितम्बर के पहले कर लीजिये। इस एफडी स्कीम में आप 400 दिन के लिए इसमें निवेश कर सकते हैं इसमें आपको 7.60% तक का ब्याज मिलेगा।एसबीआई के द्वारा दो तरह की एफडी दी जाती है जिनमें से एक सामान्य एफडी होती है और एक स्पेशल एफडी होती है. एसबीआई की अमृत कलश योजन स्पेशल एफडी स्कीम है।

SBI Amrit Kalash Yojana क्या है ?
एसबीआई की अमृत कलश योजना एक स्पेशल एफडी योजना है जिसमें आप 400 दिनों के लिए निवेश करके 7.60 परसेंट से लेकर 7.5% तक का ब्याज पा सकते हैं. इस एफडी स्कीम में बाकी एफडी स्कीम की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है।
इस योजना में आप 2 करोड रुपए तक की एफडी कर सकते हैं जिसमें आपको ब्याज का भुगतान मंथली ,क्वाटरली या फिर ईयरली तीनों तरह से ले सकते हैं। इसमें बैंक के द्वारा सामान्य नागरिकों को 7.10 फ़ीसदी का इंटरेस्ट रेट दिया जाता है वहीं पर सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलता है. इसके अतिरिक्त आपको इसमें लोन की भी सुविधा मिलती है।

SBI Amrit Kalash Yojana में कैसे करे इन्वेस्ट
एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरह से इन्वेस्ट कर सकते हैं ऑनलाइन इन्वेस्ट करने के लिए आप एसबीआई की नेट बैंकिंग या योनो एप के द्वारा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त यदि आप ऑफलाइन इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं जिसके लिए आप अपने निकटतम एसबीआई ब्रांच पर जाकर इस योजना में निवेश कर सकते हैं।