नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई है. ऐसे में कई सारी योजनाएं और लाभ एसबीआई अपने खाता धारकों को देता रहता है. इसी बीच एसबीआई द्वारा रिटायरमेंट पेंशन प्लान भी चलाया जा रहा है. जिसमें निवेश कर लोगों को रिटायरमेंट के बाद भी पैसा मिलने की गारंटी दी जाती है.
दरअसल दुनियाभर में ऐसी कई लोग हैं जो रिटायरमेंट के बाद यह चिंता करते हैं कि आखिर वह होने वाला खर्च कैसे चलाएं. लेकिन अब इस चिंता से रिटायरमेंट व्यक्ति छुटकारा पा सकता है. अगर आपके साथ भी ऐसी स्थिति है तो आप रेगुलर इनकम (पेंशन) का लाभ ले सकते है. यह लाभ आप एसबीआई की SBI Life Smart Annuity Plus योजना के द्वारा ही प्राप्त कर सकते है. आइए जानें इस प्लान की डिटेल्स
SBI Life Smart Annuity Plus Details
SBI Life Smart Annuity Plus योजना एक ऐसी योजना है जिसका लाभ उम्र भर मिलता है. इस पॉलिसी में निवेश करने के बाद आप अपनी छोटी-छोटी ख्वाहिशों को पूरा कर सकते हैं. अगर आपको निवेश करने के बाद तुरंत इसकी पेंशन चाहिए तो आपको इमिडिएट एनुइटि का भी इसमें ऑप्शन दिया जाता है. इस स्कीम का पूरा लाभ 30 साल पूरे होने के बाद पेंशन भोगी को दिया जाता है.
इतने में करें निवेश
मान लीजिए उदाहरण के तौर पर कोई भी 60 साल का व्यक्ति इस पेंशन स्कीम में 1 लाख की रकम से पेंशन प्लान कर रहा है. तो इसके लिए उसको 1,55,92,516 रुपये से इस स्कीम में निवेश करना होगा. इस स्कीम से जुड़ी बाकी की पूरी जानकारी आप sbilife.co.in पर जाकर भी ले सकते है. इसके अलावा आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच ऑफिस में जाकर भी पूरी जानकारी ले सकते है. यह प्लान एक अच्छा प्लान है जो कि रिटायरमेंट होने के बाद सारी चिंता को दूर कर देता है. अगर आप इस प्लान में निवेश करते है तो पूरी जानकारी लेकर ही इसमें निवेश करें. इसका लाभ मृत्यु के बाद भी दिया जाता है.