Sapna Choudhary : हरियाणवी डांस में सबसे नंबर वन की लिस्ट में अगर कोई डांसर आती है, तो किसी और का नाम नहीं सीधा सपना चौधरी का नाम आ जाता है. अबकी बार सपना चौधरी का पिंक सूट में एकदम बिंदास धमाकेदार डांस वीडियो निकलकर सामने आया है. वीडियो में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी लाखों लोगों के दिलों की धड़कनों को बढ़ाते हुए दिख रहे हैं. उनके लाजवाब ठुमके बुजुर्गों का दिल भी लूट रहे हैं.
क्यूट किलर और मजेदार एक्सप्रेशन देकर सपना चौधरी भरे पंडाल में पूरी पब्लिक को अपनी अदाओं से अट्रैक्ट करती हुई दिख रही है. इस वीडियो में सपना चौधरी तू चीज लाजवाब तेरा कोई ना जवाब गाने पर डांस कर रही हैं. उनकी अदाएं और एक-एक डांस स्टेप लोगों के दिलों पर राज कर रहा है.
यहां तक की इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा जमकर सपना चौधरी की तारीफों के पुल बांधने लग गया. अगर आप भी एक बार वीडियो देखेंगे तो दोबारा देखना पसंद करेंगे. इस वीडियो में अगर आप कमेंट सेक्शन में जाएंगे तो लोग सपना के लाजवाब डांस की जमकर तारीफ करते हुए आपको दिख जाएंगे. साथ ही यह भी कहते हुए दिख जाएंगे की सपना के डांस पर हम फिदा है.