Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के जलवे हर जगह मशहूर है. अब तो वह दुनियाभर की एक ऐसी चमकता हुआ सितारा बन गई है कि वह अब स्टेज शो नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी एल्बम करती हैं.
लेकिन सपना चौधरी के पुराने वाले स्टेज शो आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. आए दिन सपना के पुराने वीडियो वायरल होकर सबकी जुबान पर चर्च में रहते है. फिर एक बार सॉलिड बिंदास डांस सोशल मीडिया पर सपना का वायरल हुआ है.
वीडियो में सपना चौधरी स्टेज शो परफॉर्मेंस दे रही है और आसपास इतनी भीड़ मौजूद है कि लोगों की गिनती करना भी बहुत मुश्किल है. यहां तक की सपना की एक झलक और उनके एक ठुमके को देखने के लिए लोग खंभे तक पर चढ़े हुए हैं.
डीजे की बीट पर सपना चौधरी पूरे स्टेज पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं. हर एक बीट पर सपना चौधरी जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं. वही हर एक ठुमके पर लोग तालियां बरसा रहे हैं. अगर आपने यह धमाकेदार सपना का बदली बदली हरियाणवी गाने वाला डांस नहीं देखा तो समझ लीजिए कुछ नहीं देखा. वीडियो इतना वायरल है की लोग बार बार देख रहे है और एक दूसरे को शेयर कर रहे है.