Sapna Choudhary : वायरल डांसर सपना चौधरी आज किसी भी इंट्रो की मोहताज नहीं है, वो एक ऐसा सितारा हैं चुकी है कि लोग उनके पुराने वीडियो भी बड़े चाव से देखते है. उनके डांस में ऐसी मस्तियां और ऐसी अदाएं होती है जो सभी को मदहोश करने का काम करती है.
फिलहाल सपना का एक वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो के अंदर सपना ऐसा पॉवरफुल डांस करती दिख रही है कि उनकी एनर्जी देख सभी को एनर्जी और गुड वाइब आ रही है.
नीले सूट में सपना ने ऐसे दमदार और सॉलिड ठुमके लगाए है कि लोग उनकी अदा को देख फिदा हो रहे है. उनके हर एक डांस स्टेप पर लोग खुश होकर हजारों नोट स्टेज पर बरसा रहे है. आपके अभी तक सपना का यह गज़ब का डांस नहीं देखा तो समझ लें कुछ नहीं देखा.
आज कई डांसर है जो आपके स्टेज शो से सभी को लुभा रही है. लेकिन सपना में जो बात है तो हर किसी में कहा. हर कोई सपना के डांस को एक बार देख के बार बार देखना पसंद करता है. उनकी अदा में वो जादू और वो हुस्न की बिजलियां है जो वो भरे स्टेज पर गिराते हुए सभी को मदहोश कर देती है.