Sapna Choudhary : वायरल डांसर सपना चौधरी अपने डांस के लिए इतनी फेमस है कि लोग उनको उनकी डांस की अदा से ही जानते है. अगर आप सपना का कोई भी डांस शो देखेंगे तो उसमे मौजूद भीड़ को देख आप भी हैरान हो जाएंगे.
सपना के हर एक डांस शो के ऐसी भीड़ जमा हो जाती है कि जैसे कोई वो बॉलीवुड का सितारा हो. जी हां दोस्तों अब तो यह भी कहना गलत नहीं है कि सपना किसी स्टार से कम नहीं है. आज वो बड़े बड़े शो में जज और गेस्ट के तौर पर आती है.
फिलहाल सपना के एक डांस वीडियो की बात आज की इस खबर में हम करेंगे, जिसमें सपना अपनी अदाओं का सेक्सी जाल फैलाकर सभी को मदहोश करती दिख रही है. पहले वीडियो देखें आप.
वीडियो में सपना ऐसे मस्त और बिंदास ठुमके लगा रही है कि उनके स्टाइल को देख हर कोई उनके साथ डोल रहा है. वीडियो में सपना के एक एक ठुमके और एक एक अदा पर सब फिदा हो रहे है. सपना का आज तक हरियाणा डांसर में तोड़ नहीं है. उनके ठुमके और उनकी अदा के आगे अभी तक कोई नहीं टिक पाया है. उनकी हर एक वीडियो लाखों व्यूज प्रपात करती है.