Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी फुल जोश के साथ बेस्ट परफॉर्मेंस देने में माहिर है. यही वजह भी है कि उनका जोश भरा फुल एनर्जी के साथ डांस देखकर पब्लिक भी पूरे जोश में आ जाती है. हर एक वीडियो में फुल एनर्जी के साथ सपना चौधरी डांस करते हुए आपको दिख जायेंगी. अगर आप भी सपना चौधरी की बहुत बड़े फैन हैं तो आज इस खबर में हम आपको जबरदस्त कमर तोड़ डांस वीडियो सपना चौधरी का बताने वाले हैं.
अबकी बार सपना चौधरी का ऐसा दमदार ठुमके वाला डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह लाल सूट में पूरे जोश के साथ नाचती हुई दिख रही है. पूरे दबंग स्टाइल में सपना न ऐसे स्टेप किए कि लोग भी सन्न रह गए.
पूरे बदन को बेहतरीन तरीके से सपना चौधरी ने इस कमर तोड़ डांस में हिलाया है. बेहतरीन झन्नाटेदार परफॉर्मेंस को लोग इतना पसंद कर रहे हैं की जमकर सपना की तारीफें हो रही है.
इस डांस शो को देखने आई आसपास मौजूद भीड़ भी पूरे जोश के साथ सपना के एंजॉयमेंट के लिए खड़ी है. फुल जोश के साथ जिस तरीके से सपना ने एक-एक स्टेप किया ठीक उसी तरह से पूरे जोश में सपना पर बरसा रहे हैं यह लोग नोट. आप वीडियो में लोगों के चेहरे से और उनकी खुशी से अंदाजा लगा सकते हैं कि सपना का डांस किस कदर लोगों के दिलों को पसंद आ रहा है.
हालांकि यह वीडियो कोई पहला वीडियो नहीं है जिसमें जबरदस्त कमर तोड़ तरीके से सपना चौधरी नाच रही हो. इससे पहले तो इससे भी कई ज्यादा डांस वीडियो सपना चौधरी के इंटरनेट पर वायरल हुए हैं.