Sapna Chaudhary
मस्त अदाओं से सबको मदमोश अगर कोई अपनी अदाओं से कर देती है तो वो कोई और डांसर नहीं बल्कि हरियाणा की मशहूर डांसर Sapna Chaudhary सपना चौधरी है. सपना एक ऐसी डांसर है जिन्होंने सभी हरियाणा की डांसर को पहचान दिलवाई है. भले ही आज सपना बहुत बड़ी सुपर स्टार बन चुकी है उनके कई गाने और कई एल्बम भी आ चुके है. लेकिन जब भी लोग सपना के उस अंदाज को याद करते है जब वो गांव में स्टेज शो करती थी तो सबकी यादें ताजा हो जाती है.
ऐसा ही एक पुराना गांव का डांस शो वाला वीडियो इंटरनेट पर इस समाज काफी वायरल हो रहा है. जिसको लोग काफी देख रहे है. यह वीडियो आज का नहीं बल्कि 7 साल पुराना है. जिसको एक यूट्यूब पर डाला गया है. इस यूट्यूब चैनल का नाम है Sonotek Digital. इसमें अब तक 180 मिलियन व्यू आ चूक है अभी तक और अब तक ये वीडियो लगातार चल ही रही है. पहले आप एक बार इस सपना की बिंदास वीडियो को देख लें.
अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा तो अभी के अभी जाकर यह वीडियो देखें और सपना के इस खूबसूरत और फुल एनर्जी वाले पावरफुल डांस परफॉर्मेंस के बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें. वीडियो के अंदर आप देख सकते है की कैसे सपना चौधरी तू चीज लाजवाब गाने पर डांस कर रही है और भरी महफिल में सबके दिलों को जीत रही है. एक एक डांस स्टेप पर आस पास मौजूद भीड़ इतनी दीवानी हो रही है की लोग बस सपना चौधरी पर ही अपना दिल वार रहे है. अगर आपने अभी तक इस डांस को नहीं देखा तो अभी देखें. एक बार जो यह डांस दिख लेगा वो बार बार सपना के इस डांस को देखना पसंद करेगा. इस तरीके से भरे पिंडल में सपना ने अपने डांस मूव्स से समा बांध रखा है की लोग उनके एक एक स्टेप पर तालिया बजा रहे है.
आप वीडियो में देख सकते है की कितने लोग सपना चौधरी की अदा पर फिदा हो रहे है. अगर आपने अभी तक इस वीडियो पर नजर नहीं डली तो एक बार जरूर देखें और सपना के इस डांस को देखकर फुल इंजॉय करें. इसके अलावा भी सपना के कई डांस इंटरनेट पर छाए रहते है जिसमे वो आपकी बेहतरीन अदाकारी दिखाकर सबके दिलों को लूट लेती है. आप भी सपना का नाम डालकर सपना चौधरी के और भी कई वीडियो देख सकते है.