Sapna Chaudhary
बेहतरीन स्टाइल और हरियाणवी गाने पर जमकर नाचने वाली अगर कोई डांसर सबसे ऊपर आती है, तो कोई और नहीं बल्कि हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ही है. सपना चौधरी एक ऐसा नाम है जिसका नाम सुनते ही न केवल बच्चे युवा जोश में आ जाते हैं बल्कि बुजुर्ग का भी दिल खुश हो जाता है. अगर उनके पुराने जमाने के डांस वीडियो की बात करें तो उनके एक-एक हर एक डांस वीडियो में इतनी भीड़ जमा हो जाती थी कि लोग तक हैरान हो जाते थे.
एक समय ऐसा भी था जब इंटरनेट का क्रेज इतना नहीं था लेकिन सपना चौधरी के पंडाल वाले डांस का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता था. आज भी अगर इंटरनेट पर सपना चौधरी का नाम सर्च करेंगे तो उनके कई सारे पंडाल वाले वीडियो निकल कर सामने आ जाएंगे जिसमें आप भी देखकर खुद हैरान हो जाएंगे कि आखिर सपना चौधरी के डांस शो में इतनी भीड़ कैसे जमा हो जाती थी.
फिलहाल आज इस खबर में हम आपको सपना चौधरी का एक ऐसा मस्त स्टाइल डांस दिखाने वाले हैं, जिसमें वह नीले कलर की साड़ी पहनकर बहुत ही सुंदर स्टाइल में ठुमके मारते हुए दिख रहे हैं. पहले आप इस वीडियो को देखने नीचे दे रखा है लिंक…..
https://youtube.com/shorts/bmTkzcD-OD8?si=bCQ8LI24jqFPEyjq
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सपना चौधरी बेहद की खूबसूरत तरीके से साड़ी पहन कर मस्त नाच रही है. इस तरीके से वह अपने एक्सप्रेशन और बॉडी मूव्स हिला रही है कि आसपास मौजूद लोग भी उनके साथ नाचने पर मजबूर हो रहे हैं. आप एक बार उनके स्टाइल को देखेंगे तो बार-बार इस डांस वीडियो को देखना पसंद करेंगे हालांकि यह वीडियो बार-बार लगातार देखा जा रहा है यह वीडियो एक शॉर्ट वीडियो है जिसकी वजह से लोग उसको बार-बार रिपीट देखना पसंद कर रहे हैं.
ऐसा नहीं है सपना चौधरी का यह पहला वीडियो हो जिसमें वह साड़ी पहनकर नाची हो, इससे पहले भी वह बहुत सुंदर-सुंदर साड़ियां पहनकर ठुमके लगाते हुए पब्लिक का दिल जीत चुकी है. हर एक स्टाइल को सपना अपने अलग ही आनंद और अंदाज के साथ शो करती है.