Sapna Chaudhary Viral Video: सपना चौधरी हरयाणवी डांसर की आज वो पहचान बन गई है कि उनकी ही वजह से आज सभी हरयाणवी डांसर जानी और पहचानी जाने लगी है. सपना चौधरी ने ही सबसे पहले हरियाणवी डांस को पहचान दिलाई. आज भले ही सपना बॉलीवुड अभिनेत्री बन चुकी है. लेकिन सपना के पुराने स्टेज शो वाले वीडियो आज के समय में भी ऐसे वायरल हो रहें है कि जैसे वो अभी के ही हो.
अबकी बार सपना का एक ऐसा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सपना मस्त और लाजवाब डांस स्टेप करती दिख रही है. हालांकि सपना चौधरी का ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन आज के समय में जहा लोगों को पॉप म्यूजिक पसंद है तो वहीं सपना का ये हरयाणवी डांस खूब धूम मचा रहा है. अगर आपने सपना चौधरी का ये वाला डांस नहीं देखा तो समझे कुछ भी नहीं देखा….
वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है कि कैसे सपना चौधरी के मंच पर आते ही लाखों लोगों की भीड़ उनको देख खूब तालियां और सीटियां बजाने लगी. भीड़ को देख आप अंदाजा लगा सकते है की सपना चौधरी के कितने बड़े बड़े फैन मौजूद है.
उनकी फैन फॉलोइंग इस कदर है की जब भी उनके फैंस को पता लग जाए कि आज सपना यहां आने वाली है तो वहीं उनके पीछे पीछे फैंस आ जाते है. कई डांस शो में तो सपना के चाहने वालों की इतनी भीड़ हो जाती है कि भीड़ बेकाबू तक हो जाती है. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस तक की मदद लेनी पड़ती है.