Sapna Chaudhary Dance: आज सपना चौधरी किसी तारीफ की मोहताज नहीं रही है. सपना चौधरी एक ऐसी हरियाणवी डांसर हैं. जिन्होंने अपने गांव के स्टेज शो से लेकर शहर की बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी छाप छोड़ दी है. आज सपना चौधरी ने वह मकाम हासिल कर लिया है, कि उनको ना केवल देश में लोग जानते हैं बल्कि विदेश में भी लोग पहचानते हैं.
सपना चौधरी ने अपने डांस और सिंगिंग के टॅलेंट से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया है. सपना चौधरी वो हरियाणवी डांसर हैं जिन्होंने हरियाणवी डांसर को पहचान दिलाई है. भले ही आज तमाम हरियाणवी डांसर उभरकर आ रही है, लेकिन जो बात सपना चौधरी में है वह शायद ही किसी और डांसर में हो. आज भी सपना चौधरी को लोग देखने के लिए इतने बेकरार रहते हैं कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोग हर चीज कर गुजरने को तैयार हो जाते है.
हालांकि अब तो सपना चौधरी एक बड़ा सितारा बन गई है और इसीलिए उनका कोई गांव का स्टेज शो नहीं होता है, लेकिन अब वह बड़ी-बड़ी एल्बम और बड़े-बड़े गानों में नजर आती रहती हैं. फिलहाल उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह पानी छलके गाने पर डांस करती नजर आ रही है.
इस वीडियो में जिसने भी सपना चौधरी का डांस देखा उसने सिर्फ यही कहा जो बात सपना चौधरी में है वह किसी में नहीं. जी हां दोस्तों सपना चौधरी वीडियो में अपनी रॉकिंग परफॉर्मिंग देकर सभी के दिलों को लूटने का काम कर रही हैं. यहां तक कि महफिल में मौजूदा मेहमान भी उन्हें देख कर खूब तालियां बजा रहे हैं और खूब उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही साथ उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ भी नाचते नजर आ रहे हैं.