सपना चौधरी: अगर आप भी किसी हरियाणवी डांसर का क्यूट एक्सप्रेशन वाला डांस देखना चाहते हैं तो किसी और का नहीं बल्कि सपना चौधरी का डांस देखिए.
अबकी बार सपना चौधरी का एक ऐसा मस्ताना अंदाज वाला वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह सभी के दिलों को जीत रही हैं. उनकी इस अदा को देखकर सभी लोग हैरान तो नहीं है लेकिन खुश जरूर हो रहे हैं.
यह वीडियो एक शूटिंग के दौरान का बताया जा रहा है जिसमें नटखटी अदाओं से नखरीले अंदाज में सपना अपने जलवे बिखेरते हुए दिख जाएंगी. अगर आप इस वीडियो को अभी तक नहीं देखे हैं तो अभी के जाकर अभी देखें.
यह बात थी शूटिंग के दौरान सपना चौधरी के एक वीडियो की, लेकिन इसके अलावा भी कई सारे इंटरनेट पर वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें आप भीड़ को देखकर भी हरत में पड़ जाएंगे की सपने के लोग कितने बड़े फैन है.
आए दिन उनके कई सारे वीडियो लत लग जावेगी, तेरी आंखों का यो काजल या फिर अन्य गाने पर वायरल होते रहते हैं. मस्त अदाओं से जबरदस्त ठुमके और खूब क्यूट एक्सप्रेशन देकर सभी का दिल जीत लेती है सपना चौधरी. उनकी अदा को देख आप भी अपनी प्रतिक्रिया दे.