Sapna Chaudhary: अगर सबसे ज्यादा इंटरनेट पर किसी हरियाणा की डांसर के डांस वीडियो वायरल होते है तो वो कोई और नहीं बल्कि हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी है. सपना आज एक ऐसी बड़ी सुपर स्टार बन चुकी है कि लोग उनके डांस को एक बार देख लें तो बार बार देखना पसंद करते है.चाहे लाइव डांस शो हो या फिर कोई वीडियो सपना का डांस लोगों के दिलों पर छा जाता है.
अबकी बार सपना का Trimurti Cassetes नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 5 साल पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जो अब तक देखा जा रहा है. इसकी वजह है यह वीडियो आज तक इसलिए देखा जा रहा है क्यूंकि इसमें सपना की अदा सबको घायल और दीवाना बना रही है. मस्त मस्त सेक्सी स्टेप और हॉट अदाओं से इस वीडियो में सपना सबका दिल जीत रही है.
Video भी एक दो लाख नहीं बल्कि 3 M से ज्यादा चल चुका है. इस वीडियो को लगातार देखा जा रह है. यहां तक मौजूद भीड़ इस डांस में पूरी दीवानी होकर खूब नोट भी सपना के ऊपर बरसा रही है. फुल जोश और फुल एनर्जी के साथ साथ देसी अंदाज में सपना जमकर नाच रही है. आप भी यह वीडियो अभी देखें.