Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांस का जादू हर किसी के सर चढ़कर बोल रहा है. और हरियाणवी डांस की बात हो रही है सपना चौधरी का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. सपना चौधरी एक ऐसी शख्सियत है जिन्होंने हरियाणवी डांसर को पहचान दिलवाई है. भले ही आज तमाम कई सारी हरियाणवी डांसर आ गई हो लेकिन जो बात सपना चौधरी में है वह किसी और में नहीं. सपना का आज कोई तोड़ नहीं है.
सपना के देसी ठुमके इतने मशहूर है कि लोग उन्हें दूर दूर से देखने तक आते हैं. सपना का हर एक डांस वीडियो इतना कहर मचा देता है कि पूरी सोशल मीडिया पर बस सपना ही सपना छाई रहती है. एक बार फिर सोशल मीडिया पर सपना चौधरी कह रही है.
बात अगर शादी और पार्टी की करें तो, ऐसी कोई शादी या पार्टी नहीं होती जिसमें सपना चौधरी के गाने ना बजते हो. हर एक शादी और पार्टी में सपना चौधरी के गाने पर हर कोई नाचने को मजबूर हो जाता है. सपना के जलवे इतने फेमस है कि लोग उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं.
आपको जानकर यह भी हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा पसंद करने वाले लोग सपना को 80 या 90 साल के ही होते हैं. बुजुर्ग लोगों को सपना का डांस इतना पसंद आता है कि उनपर वह हजारों नोटों की बरसात कर देते हैं. यहां तक कि सपना इतना लाजवाब डांस करती है कि अबकी बार उनका तू चीज लाजवाब वाला डांस वायरल हो रहा है.