Sapna Chaudhary : हर बार सपना ऐसा डांस करती है की भीड़ उन्हें देखकर मदहोश हो जाती है. सपना के चाहने वालों की तादाद इस कदर है कि आप उनके हर एक डांस शो में देखते हैं कि किस कदर पब्लिक मौजूद होती है. वैसे तो सपना चौधरी किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं है. लेकिन आज भी लोग उन्हें हरियाणवी सितारा के नाम से जानते हैं.
आज भले ही सपना गांव के शो नहीं करती है. वो अब बड़ी-बड़ी एल्बम और गाने में नजर आती है. लेकिन उनके पुराने वीडियो इस कदर छा रहे हैं कि आज भी लोग उन्हें देखना पसंद कर रहे हैं. अबकी बार इंटरनेट पर 5 महीने पुराना वीडियो सपना का वायरल हो रहा है जिस पर 1.4 मिलियन व्यू आ चुके है.
इसी वीडियो में आप देख सकते है सपना भरी महफिल के सामने कैसे अनोखे और दमदार डांस स्टेप कर पूरी भीड़ को अपने साथ नचा रही है. भीड़ की संख्या देख आप वीडियो से अंदाजा लगा सकते है कि सपना के कितने बड़ी संख्या में लोग चाहने वाले है.
धमाकेदार डांस स्टेप और सेक्सी अदाओं के साथ सपना खूब जमकर ठुमके लगा रही है. उनके एक एक ठुमके पर ऐसे एक्सप्रेशन है की ताऊ भी भीड़ में झूमते हुए दिखे.