Sapna Chaudhary: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज वो सितारा बन चुकी है कि आज वो बड़े बड़े शो में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आती है. उनके डांस के चर्चें न केवल देश में है बल्कि उनके डांस के जलवे विदेशों तक में गूंजते है. आज भी कही पर सपना चौधरी का शो हो जाए तो लोगों की भीड़ का तांता लग जाता है.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के लटके झटको पर ना केवल लड़के फिदा होते है, बल्कि उनके डांस को तो बड़े बूढ़े भी खूब पसंद करते है. अबकी बार इस खबर में हम आपको बता रहे है सपना चौधरी के एक ऐसे वीडियो के बारे के जिसमें सपना चौधरी ऐसा धमाकेदार डांस करती दिख रही है कि उनकी एनर्जी देख लोग भी उनके साथ झूम रहे है.
Video में सपना चौधरी ने ऐसे मटक मटकर डांस किया है कि लोग उनके डांस पर घायल होते दिखाई दे रहे है. हरे सूट के अंदर सपना ऐसा ठुमका लगा रही है कि लोग उन्हें बस ताकते ही ताकते देखते ही जा रहे है. सपना चौधरी बखूबी जानती है कि कैसे अपने फैंस को खुश करना है. इसीलिए वो आए दिन अब तो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी है.