Sapna Chaudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मस्त-मस्त अदाओं वाला डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल होकर धमाल और कमाल दिखाता रहता है. आए दिन उनके कई सारे डांस वीडियो ऐसी चर्चा में रहते हैं कि मिलियन में पहुंच जाते हैं. अगर आप यूट्यूब पर जाकर देखेंगे तो सपना चौधरी के हर एक वीडियो पर लाखों में नहीं बल्कि मिलियन में View होंगे.
सपना चौधरी के हर एक डांस शो में खास बात यह होती है कि उनकी एक झलक को देखने के लिए न केवल नौजवान बल्कि बच्चे महिला और बुजुर्ग भी उनको देखने आते हैं. अपने सपना चौधरी की कई सारे डांस वीडियो सूट में देखें होंगे, लेकिन इस बार डांस वीडियो जो वायरल हो रहा है वह साड़ी में हो रहा है. वीडियो में सपना चौधरी साड़ी पहनकर एकदम मस्त जबर्दस्त ठुमके लगाती दिख रही है.
सपना का यह डांस वीडियो एक इवेंट शो का है जिसमें काफी पब्लिक मौजूद है, जो सपना के इस डांस को देख खूब तालियां बजा रहे है. इस वीडियो से आप समझ सकते हैं कि सपना चौधरी आज कितनी बड़ी सितारा बन चुकी है कि वह अब बड़े बड़े इवेंट में जज बनकर कर जाती हैं.
सपना ही एक ऐसी हरियाणवी डांसर है जिन्होंने बाकी की अन्य हरियाणवी डांसर को डांस के जरिए पहचान दिलवाई है. उनके डांस के ही वजह से आज सुनीता बेबी कोमल चौधरी कोमल रंगीली आदि जैसी डांसर फेमस हुई है. भले ही आज कई सारी हरियाणवी डांसर मौजूद है लेकिन सपना चौधरी के डांस का अभी भी कोई तोड़ नहीं है.