नई दिल्ली: दोस्तों इन दिनों दिन बा दिन नए नए लेटेस्ट फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च हो रहें है. सभी फोन कंपनियां अपने फोन को एकदम अट्रैक्टिव लुक में पेश कर रही है. इसी बीच सबसे पुरानी और विश्वसनीय फोन कंपनी सैमसंग कौनसा पीछे रहने वाले में से है.
सैमसंग ने अपनी एक न्यू सीरीज को पेश कर बाकी अन्य सभी कंपनियों को हक्का बक्का कर डाला है. सैमसंग ने इस बार अपनी Samsung Galaxy S23 को मार्केट में लॉन्च किया है. इसी सीरीज में सैमसंग ने अपना Galaxy S23, S23+ और S23 Ultra स्मार्टफोन, इन सभी हैंडसेट को पेश किया है.
खास बात तो ये है कि इस सैमसंग की न्यू सीरीज में आपको एकदम लेटेस्ट और अट्रैक्टिव कलर मिलने वाले है जिसको देखकर आप एकदम अट्रैक्ट हो जायेंगे. आपको बता दें सैमसंग के इस हैंडसेट में आपको पांच अलग अलग कलर ऑप्शन मिलने वाले है जो कि एकदम बेहतरीन और शानदार है. आइए जानते है पूरे विस्तार से इस फोन के बारे के पूरी जानकारी डिटेल से.
Samsung Galaxy S23 Color Options
Samsung Galaxy S23 सीरीज के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको पहले केवल चार कलर मिल रहें थे. ये चार कलर फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लैवेंडर कलर थे. लेकिन अब आपको इसमें पूरे के पूरे पांच कलर ऑप्शन मिल रहें है. ये 5 कलर है फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन लैवेंडर और लाइम. यानी की इसमें अब आपको एक नया कलर लाइम मिलने वाला है. जो की दिखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है.
Samsung Galaxy S23 Features
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन मिल रही है. जो कि आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलने वाली है.
Samsung Galaxy S23 Camera
इस फोन के कैमरा की बात करें तो पीछे की साइड इसके अंदर आपको तीन कैमरे मिलने वाले है. प्राइमरी कैमरा इसका 108 mp का है. बाकी के दो अन्य कैमरे इसके अंदर आपको 10mp और 12mp का दिया गया है. फ्रंट में आपको इसके अंदर 12mp का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है.