Samsung Galaxy F04 अब बहुत ही सस्ती कीमत में उपलब्ध, जानें फीचर्स और बैटरी लाइफ

Picsart 23 10 17 11 20 11 729

नई दिल्ली : सैमसंग एक ऐसी पुरानी फोन कंपनी है, जिसपर लोग आज से नहीं बल्कि उस जमाने से भरोसा करते हैं जब स्मार्टफोन नहीं केवल कीपैड फोन ही चलते थे. आज के मौजूदा समय में भले ही कई सारी चाइनीस फोन कंपनियां अपने स्टाइलिश फोन लॉन्च कर रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर इन सभी चाइनीस फोन को जबरदस्त टक्कर देते हुए सैमसंग भी अपने नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च करता हुआ दिख रहा है.

इस बार सैमसंग का एक नया लेटेस्ट 5 G Smartphone काफी तेजी से बिक्री करता हुआ और लोगो को काफी पसंद आता हुआ दिख रहा है. इस हैंडसेट का नाम है Samsung Galaxy F04 Smartphone इसका लुक और डिज़ाइन एकदम क्रेजी दिया गया है. इसके अलावा इसमें बैटरी लाइफ इसकी एकदम तगड़ी है. आइए जानते है इस फोन की पूरी डिटेल्स, साथ ही इसकी कीमत भी.

Samsung Galaxy F04 Smartphone Offer Price

हर एक फोन कंपनी फेस्टिवल सीजन पर अपने हर एक फोन पर तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है. ऐसे में Samsung Galaxy F04 Smartphone पर भी भारी छूट दी जा रही है. अगर आप इसको लेते है तो इसका प्राइस है 11,499 रुपये तक, लेकिन फ्लिपकार्ट से अगर आप इसको ऑर्डर करेंगे, तो इसपर आपको 43 फीसदी का डिस्काउंट दिया जायेगा. वहीं इसके बाद यह फोन आपको 6,499 रुपये में पढ़ेगा. इसके अलावा इसपर एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई प्लान भी दिया जा रहा है.

Samsung Galaxy F04 Features & Specification

बता दे, इसके अंदर आपको एक बड़ी 6.5 प्लस एचडी वाली डिस्प्ले दी जा रही है. जो की फुल एचडी के साथ साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मौजूद है. यह एक ऐसी बड़ी डिस्प्ले है, जो एकदम आकर्षित है. इसके अलावा इसके अंदर आपको 8 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. इसके अलावा इसमें अपको ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है लेटेस्ट वर्जन के साथ.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top