Samsung Galaxy A55 5G Smartphone
अगर आप सैमसंग स्मार्टफोन चलाने की शौकीन है तो अब सैमसंग का आ गया है एक नया बवाल काटने वाला बवंडर स्मार्टफोन. इस फोन का नाम है Samsung Galaxy A55 5G Smartphone लुक और बॉडी डिजाइनिंग के मामले में यह सभी चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के मॉडल को टक्कर दे रहा है. यह एक ऐसा 5G स्मार्टफोन है जिसका प्रोसेसर एकदम तगड़ा दिया गया है, जिसके अंदर आप हैवी से हैवी वर्जन वाले गेम आसानी से खेल सकते हैं.
बता दें इस Samsung ke Samsung galaxy a5g smartphone के कैमरे की अगर बात करें तो, इसका बैक और सेल्फी दोनों साइड वाला कैमरा ओप्पो और वीवो तक के फोन को टक्कर दे रहा है. तो अगर आप भी शौक रखते हैं जमकर वीडियो बनाने का और जमकर फोटो लेने का तो आप सैमसंग गैलेक्सी a55 5G स्मार्टफोन से यह शौक पूरा कर सकते हैं अच्छी क्वालिटी में वीडियो और फोटो लेकर. आइए जाने इसकी कीमत और बाकी की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
कीमत जानें
सबसे पहले आपको सैमसंग के सैमसंग गैलेक्सी a55 5G स्मार्टफोन की कीमत बताने वाले हैं की कितनी कीमत में यह आपको पढ़ने वाला है. सैमसंग का यह स्मार्टफोन सुंदर डिजाइन के साथ बाजार में पेश किया गया है 30999 रुपये से शुरुआत कीमत पर.
डिस्प्ले साइज
Samsung galaxy A5 5G Smartphone की डिस्प्ले साइज की जानकारी भी पूरी डिटेल में आपको बता देते हैं. 11 मार्च 2024 को सैमसंग Galaxy A55 5G मोबाइल का यह मॉडल लॉन्च किया गया था. जब से ही इसकी सेल्स काफी अच्छी और तगड़ी चल रही है. इसमें आपको 2340 x 1080 पिक्सल (FHD+) रिजॉल्यूशन दिया जाने वाला है. यह स्कीन आपको 6.60-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के तौर पर मिलेगी और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ अपको ये मिल रहा है.
कैमरा की डिटेल्स
फोन में फोटोग्राफी के लिए और वीडियोग्राफी के लिए तीन कैमरे अच्छे वीडियो फोटो क्वालिटी में पीछे के साइड दिए है. जो की पहला कैमरा बैक का कैमरे हैं 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा कैमरा इसका है 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस के साथ और तीसरा कैमेरा इसका 5 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा लेंस के साथ मौजूद है. जबकि इसके आगे की साइड इस फोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा आपको मौजूद मिलेगा.
Samsung Galaxy A55 5G Smartphone की तगड़ी बैटरी
सैमसंग Galaxy A55 में 5000mAh की बैटरी दी जाती है जो 25W का फास्ट चार्जर साथ में देती है. यदि आप बैटरी को को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करेंगे, तो इसमें लगभग समय केवल 30 मिनट का लगेगा.