Samsung : सैमसंग फोन कंपनी आज के समय में भी अपना जलवा कायम रख रही है. जहां एक तरफ नए नए चाइनीस स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है. तो वहीं अब दूसरी तरफ सैमसंग भी सभी अन्य फोन को अच्छी टक्कर दे रहा है.
एक बार फिर से धूम मचाने और अपना धमाल करने सैमसंग ने लॉन्च किया है अपना न्यू फोन. इस फोन का नाम है Samsung Galaxy A24 New Smartphone 2023 यह फोन एक ऐसा फोन है जिसकी कैमरा क्वालिटी एकदम सीधे तौर पर DSLR को टक्कर दे रही है. आईए जानते है पूरी डिटेल इस खबर में इस Samsung Galaxy A24 New Smartphone 2023 के बारे में.
Samsung Galaxy A24 New Smartphone 2023 Display Specifications
सबसे पहले आपको डिटेल से बताते है इस फोन की डिस्प्ले की जानकारी. इस फोन के अंदर आपको दी जा रही है 6.5 inch की फुल एचडी प्लस वाली डिस्पले. यह डिस्प्ले आपको फुल्ली डिजिटल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ देखने को मिलेगी. वहीं इसके स्पेस के मामले में दी जा रही है 8 जीबी की रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज स्पेस.
Samsung Galaxy A24 New Smartphone 2023 की बैटरी
Samsung के इस फोन का बैटरी रिस्पॉन्स काफी हद तक अच्छा रहने वाला है. इस फोन के अंदर आपको 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है.
Samsung Galaxy A24 New Smartphone 2023 का बेहतरीन कैमरा
पहला कैमरा इसका दिया गया है 50 megapixel का प्राइमरी लेंस के साथ. इसके अलावा बाकी के दो बैक कैमरा है 5 megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर कैमरा और 2 megapixel का मैक्रो सेंसर कैमरा. बाकी फ्रंट में इसके दिया जा रहा है वीडियो चैट और सेल्फी के लिए 13 megapixel का कैमरा.