नई दिल्ली: बाजार में oppo, vivo, realme जैसी बहुत सारी चाइनीस फोन कंपनियां हैं. जो रोज रोज नए नए फोन लॉन्च करती हैं. लेकिन सैमसंग ही एक ऐसी कंपनी है. जो कई सालों से लोगों के दिल पर राज कर रही है. यह कंपनी एक शानदार और बेहतरीन कंपनी है. और अब तो सैमसंग के फोन का लोगों में इतना क्रेज है की. सैमसंग ने आईफोन को भी पीछे छोड़ दिया है. सैमसंग अपने आप में ही एक नंबर वन पर आती है. सैमसंग ने अभी हाल फिलहाल में ही. अपना एक नया और शानदार मोबाइल लॉन्च किया है.
इस खबर में हम जिस फोन की बात कर रहे है. उसका नाम है Samsung Galaxy Swan Pro Max. चलिए आपको इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल में बताते हैं.
Samsung Galaxy Swan Pro Max के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस मोबाइल की डिस्प्ले की बात की जाए तो. इस मोबाइल की डिस्प्ले सबसे शानदार डिस्प्ले रहने वाली है. इसमें डिस्प्ले आपको 6.8 inches की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी. और फुल गोरिल्ला ग्लास कवर्ड के साथ दी जाएगी. फोन के वर्क सिस्टम की बात करें तो. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर काम करता है.
बात करें इसमें मिलने वाले स्टोरेज स्पेस की तो. इसमें आपको स्टोरेज 10/12 GB RAM And 128/256/512 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
Samsung Galaxy Swan Pro Max में दमदार बैटरी
सैमसंग के इस न्यू गैलेक्सी फोन में दमदार बैटरी आपको मिलने वाली है. बैटरी कि अगर बात करें तो इसमें आपको. 30W वाट की फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिलेगी. ये बैटरी 7900mAh की Battery होगी.
Samsung Galaxy Swan Pro Max का कैमरा
सैमसंग के इस न्यू स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा की बात करें तो. इसमें आपको पीछे की तरफ 4 कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा इस फोन का 108 MP का है. बाकी के तीन कैमरे 32 MP + 5 MP + 5 MP के दिए गए है. फ्रंट कैमरा इसमें आपको 32mp का दिया गया है.