दो हिस्सों में बटी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 19 बोगियों को पीछे छोड़ 100 मीटर आगे तक निकल गया था इंजन

tr3

भारत में आजकल ट्रेन से जुड़े बहुत से हादसे सामने आ रहे हैं. ट्रेन से जुड़ा हुआ एक मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बट गई थी. जहां ट्रेन का इंजन 100 मीटर तक ट्रेन की 19 बोगियां से आगे निकल गया था. फिलहाल इस हादसे के दौरान किसी भी व्यक्ति के घायल होने या मृत्यु होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.

tr4

100 मीटर तक आगे निकल गया था इंजन

सोमवार को बिहार से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पीछे की 19 बोगियां से निकल कर लगभग 100 मीटर तक आगे निकल गई. हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन इस बात को नहीं डाला जा सकता कि एक बहुत बड़ा हादसा होने से बचा है. बताया जा रहा है कि सुबह 9:55 पर ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन से चली थी इसके बाद वह कर पूरी ग्राम स्टेशन से चलते हुए किलोमीटर संख्या 46/11 के पास इंजन निकल गया और बोगी से अलग हो गया. जिसके कारण बोगी बिना इंजन के ही पीछे की तरफ खिसकने लगी जिसके कारण लोगों के बीच दर का माहौल पैदा हो गया.

tr2

लोको पायलट द्वारा ट्रेन कोई इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया

लोको पायलट को भी इस हादसे की तुरंत खबर हो गई उसने तुरंत ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और इसके बाद इंजन और बोगी को जोड़ने वाली कपलिंग की लोको पायलट द्वारा जांच की गई. जांच के बाद बोगी को इंजन से अच्छे से जोड़कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया इसके बाद ट्रेन को जांच के लिए पूसा स्टेशन पर रोका गया जिसके कारण ट्रेन अपने नियमित समय से 3 घंटे लेट रहे हैं.

tr

कपलिंग टूटने के कारण हुआ हादसा

इस पूरे विषय की जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के द्वारा हादसे का कारण कपलिंग के टूटने को बताया है. इस हादसे के बाद इस मामले की जांच के लिए सीनरी डीएसटीई को आदेश दिए गए हैं. यह हादसा समस्तीपुर और मुजफ्फरनगर रेल खंड के करपुरीग्राम पूसा स्टेशन के बीच का. बताया जा रहा है कि कपलिंग टूटने के बाद लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इंजन को रोका गया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top