Electric Two Wheelers: आपकी जानकारी के लिए बतादें कि हाल ही में साल की शुरूआत से ही मार्केट के अंदर टू व्हीलर्स की मांग में काफी ज्यादा इजाफा देखनें को मिल रहा है. जहां पर मार्केट में कुछ कंपनियों के टू व्हीलर्स को काफी ज्यादा खरीदा जा रहा है. ऐसे में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार कुछ बेहतरीन आकड़े सामने आए है. आज के इस आर्टिकल के दौरान हम आपको उन सभी कंपनियों के टू व्हीलर्स के बारें में जानकारी देने के लिए जा रहे है, जिनके स्कूटर्स और बाइक्स को इस साल की शुरूआत में सबसे ज्यादा खरीदा गया है. तो आइए जानते है आकड़ोे के बारें में
जानकारी के लिए बतादें, कि हाल ही में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की तरफ से एक रिपोर्ट को जारी किया गया है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है कि इस साल की शुरूआत में ही अभी 82237 टू व्हीलर्स की बिक्री को किया जा चुका है. जहां पर ये बताया जा रहा है, कि पिछले साल की तुलना में इस बिक्री में 24 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. बात करें अगर इस साल के जनवरी में हुई बिक्री के बारें में तो आपको बतादें, कि कुछ कंपनियों के दर्शाए गए आकड़ो के मुताबिक जनवरी के महीने में 81608 यूनिटस को बेचा जा चुका है.
इन कंपनियों के टू व्हीलर्स की बढ़ चुकी है बिक्री
आपको बतादें, कि कुछ कंपनियों के स्कूटर्स और बाइक्स को इन दिनों काफी ज्यादा खरीदा जा रहा है. जहां पर स्कूटर्स और बाइक्स की बिक्री इस साल में काफी ज्यादा हुई है. ऐसे में इन कंपनियों में जिनके नाम शामिल है वो है ये
Ola Electric
रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि ओला कंपनी ने इस साल की शुरूआत में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जहां पर आकड़ो के मुताबिक कंपनी की जनवरी में बिक्री कुछ इस प्रकार से है. बतादें, कि जनवरी के महीने में कंपनी ने 33846 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं फरवरी के महीने में 17773 यूनिटस की बिक्री कंपनी की तरफ से की गई है.
दूसरे स्थान पर TVS Motors कंपनी का नाम
बतादें, कि कंपनी ने जनवरी के महीने में 15224 यूनिटस की बिक्री की है. इसके साथ ही में फरवरी के महीने में कंपनी ने 14537 यूनिटस की बिक्री का आकड़ा बनाया है. बतादें, कि कंपनी ने पिछले साल की तुलना में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
तीसरे नंबर पर Bajaj कंपनी
जनवरी के महीने में कंपनी ने 10828 यूनिटस की बेहतरीन बिक्री की है. इसके साथ ही में फरवरी के आकड़ो को अगर देखा जाए तो दूसरे महीने में कंपनी ने 11698 यूनिटस की बिक्री की है.