Sahara India Refund Portal : सहारा के जमाकर्ताओं के लिए खुशखबरी ,सरकार ने रिफंड लिमिट को 10,000 से बढ़ा कर 50,000 किया

Untitled design 2024 10 12T130057.719

Sahara India Refund Portal

Sahara India Refund Portal : सहारा इंडिया में लाखो निवेशकों ने अपना पैसा निवेश किया हुआ है जो पैसे के वापस आने का इंतजार अभी तक कर रहे हैं, इस मामले में बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार के द्वारा इस राशि को 10,000 से बढ़ाकर 50,000 कर दिया गया है,अब लोग रिफंड अमाउंट के तौर पर 10,000 की बजाय 50000 तक का क्लेम कर सकेंगे।

सरकार ने CRS सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए सरकारी समितियां के 4.29 लाख से ज्यादा जमाकर्ताओं के 370 करोड रुपए से अधिक का रिफंड दिया है, अगर आपने भी सहारा में अपना पैसा निवेश किया हुआ है तो आप भी अपने रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं।

Untitled design 2024 10 12T130018.718

Sahara India Refund Portal क्या है

Sahara India Refund Portal एक ऐसा पोर्टल है जिसके द्वारा निवेशकों के पैसों को रिफंड किया जाता है। जिन जमाकर्ताओं ने अपना पैसा इसमें निवेश कर रखा है यह उनका उनका पैसा वापस देने का एक तरीका है.

इस पोर्टल के द्वारा लोगों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती वह घर बैठे आसानी से इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन करने के पश्चात 45 दिनों के भीतर निवेशकों का पैसा उनके खाते में आ जाएगा।

सरकार के द्वारा रिफंड देने से पहले जमकर्ताओं के दावों की सावधानी पूर्वक जांच की जाती है ,अगर उनके दावे सही पाए जाते हैं तभी इस पर आगे की प्रक्रिया की जाती है। सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि सहारा समूह की चार बहु राज्य सहकारी समितियां के वास्तविक जमाकर्ताओं को पैसे लौटाएं।

इन पैसों को लौटने के लिए 18 जुलाई 2023 को सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल शुरू किया गया था ,इसके बाद 29 मार्च 2023 को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार सेबी सहारा रिफंड खाते से 5000 करोड रुपए केंद्रीय सहकारी समितियां के सीआरसीएस को दिए गए, जिसके द्वारा लोगों को उनके पैसे लौटाए जा रहे हैं .

Untitled design 2024 10 12T125953.035

Sahara India Refund Portal में आवेदन करने के लिए आवश्यक बातें

Sahara India Refund Portal

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल में आवेदन करने के लिए निवेशकों को इन खास बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए, निवेशकों के पास उनका बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए इसके साथ ही निवेशक का बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

अब सहारा रिफंड योजना में 5 गुना अधिक पैसा वापस दिया जायेगा, पहले इसमें जमाकर्ताओं को 10,000 की राशि दी जाती थी लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 50,000 कर दिया गया हैं।

सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आपके पास आपका CRN नंबर होना चाहिए तभी आप इसमें आवेदन कर पाएंगे। अगर आपके पास आपका CRN नंबर नहीं है तो आप इसके लिए mocrefund.crcs.gov.in पर जाकर अपना CRN जनरेट कर सकते हैं .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top