Sadbhavna Diwas 2024 : राजीव गांधी की 80वी जयंती पर भारत में आज मनाया जा रहा सद्धभावना दिवस

Untitled design 85 1

राजीव गाँधी की 80 वी जयंती पर मनाया जा रहा आज Sadbhavna Diwas

भारत में हर साल 20 अगस्त को सद्धभावना दिवस मनाया जाता है. इसे आमतौर पर Sadbhavna Diwas के रूप में जाना जाता है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 80वां जन्मदिन 20 अगस्त 2024 को है. यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म दिवस है. राजीव गांधी एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने भारत की विविध आबादी के बीच राष्ट्रीय एकीकरण, शांति और सार्वजनिक सद्भाव के लिए प्रयास किया था।

राजीव गांधी जी का जीवन और उनका करियर

Untitled design 84 1

राजीव गांधी जी का जन्म 20 अगस्त 1944 में मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम फिरोज गांधी था और माता का नाम इंदिरा गांधी। वह जवाहरलाल नेहरू के नाती थे। 1968 में उनका विवाह सोनिया गांधी से हुआ ,1970 में पुत्र राहुल गांधी का जन्म हुआ और 1972 में पुत्री प्रियंका गांधी का जन्म हुआ. राजीव गांधी की राजनीति में कोई रूचि नहीं थी और वो एक एयरलाइन पाइलट की नौकरी करते थे, परन्तु 1980 में अपने छोटे भाई संजय गांधी की एक हवाई जहाज दुर्घटना में असामयिक मृत्यु के बाद माता श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी को सहयोग देने के लिए सन् 1981 में राजीव गांधी ने राजनीति में प्रवेश लिया। 31 अक्टूबर 1984 को अंगरक्षकों द्वारा प्रधानमन्त्री इन्दिरा गांधी की हत्या किए जाने के बाद ,अमेठी से लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद बने और 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने और अगले आम चुनावों में सबसे अधिक बहुमत पाकर प्रधानमन्त्री बने रहे। वे 2 दिसंबर 1989 तक प्रधानमन्त्री पद पर बने रहे।

राजीव गांधी भारत में सूचना क्रान्ति के जनक माने जाते हैं. देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है. स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया । मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया।

21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के एक सदस्य ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.

राहुल गांधी ने वीर भूमि पर पुष्पांजलि अर्पित की और सोसल मीडिया में पोस्ट कर उनको याद किया

Untitled design 86 1

इस मौके पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने उनके समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचे. यहां पर उन्होंने भारी बारिश के बीच अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान राहुल गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे भी रहे. इस मौके पर उनके साथ कई कांग्रेसी साथी भी मौजूद रहे.

सोशल एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, “एक करुणामय व्यक्तित्व, सौहार्द और सद्भावना के प्रतीक…पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है और भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने हैं। आपकी यादों को अपने साथ लेकर उन्हें पूरा करूंगा।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top